मध्यप्रदेश को मिली नई हवाई सौगात, रीवा से दिल्ली के लिए शुरू होगी सीधी फ्लाइट, हफ्ते में तीन दिन चलेगी सेवा

मध्यप्रदेश में हवाई संपर्क के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने जा रही है। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी का विस्तार लगातार तेजी से हो रहा है, और अब इसी कड़ी में रीवा का नव-निर्मित एयरपोर्ट भी जुड़ गया है। यहां से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा 10 नवंबर से शुरू होगी। यह उड़ान एलायंस एयर (Alliance Air) द्वारा संचालित की जाएगी। इस ऐतिहासिक दिन का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू संयुक्त रूप से करेंगे। यह पहल न केवल रीवा बल्कि पूरे विन्ध्य क्षेत्र के लिए गर्व और विकास का प्रतीक बन रही है।

विन्ध्यवासियों का सपना होगा साकार

विन्ध्य क्षेत्र के लोगों का लंबे समय से इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है। वर्षों से जिस हवाई सुविधा की उम्मीद की जा रही थी, वह अब साकार हो रही है। रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू होने के बाद स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को राजधानी तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा। यह उड़ान न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों को भी गति देगी।

मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री करेंगे उड़ान का शुभारंभ

10 नवंबर को दोपहर 12 बजे, रीवा एयरपोर्ट से एलायंस एयर का 72 सीटर एटीआर विमान (ATR-72) दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू विमान को रवाना करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे रीवा एयरपोर्ट परिसर में होगा। एलायंस एयर के प्रतिनिधि मुकेश जायसवाल और यशवर्धन सिंह ने बताया कि 11 नवंबर से नियमित उड़ान संचालन शुरू होगा। फिलहाल यह सेवा सप्ताह में तीन दिन उपलब्ध रहेगी।

विन्ध्य क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई उड़ान

इस हवाई सेवा से केवल रीवा ही नहीं, बल्कि पूरा विन्ध्य क्षेत्र, सिंगरौली, सीधी, सतना, मऊगंज और आसपास के जिले भी सीधे दिल्ली से जुड़ जाएंगे। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, जिन्होंने इस परियोजना की तैयारियों की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की, ने कहा कि यह एयरपोर्ट केवल एक आधारभूत संरचना (Infrastructure Project) नहीं बल्कि विन्ध्य की आर्थिक प्रगति और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, हवाई सेवाओं के विस्तार से पर्यटन, उद्योग और निवेश के नए अवसर खुलेंगे। यह एयरपोर्ट विन्ध्य क्षेत्र की आर्थिक धड़कन बनेगा।

जल्द इंदौर के लिए भी उड़ान सेवा

रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली की उड़ान के बाद अब सरकार की योजना रीवा से इंदौर के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू करने की है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने बताया कि इस सेवा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसके शुरू होने से रीवा के यात्रियों को इंदौर से देश के अन्य बड़े शहरों तक पहुंचने में सुविधा होगी। यह कनेक्टिविटी राज्य के अंदर व्यवसाय, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्रों को भी मजबूत बनाएगी।

हवाई यात्रा से बदलेगी विन्ध्य की तस्वीर

रीवा एयरपोर्ट का विकास मध्यप्रदेश सरकार की उस बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसके तहत प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों को हवाई सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। हवाई संपर्क बढ़ने से पर्यटन, कृषि, उद्योग और आईटी क्षेत्र को भी नई दिशा मिलेगी। विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली उड़ान शुरू होने के बाद रीवा का नाम देश के उभरते हुए औद्योगिक और शैक्षणिक केंद्रों में शामिल होगा।