रिलीज होते ही छाई यामी-इमरान की ‘हक’, फैंस बोले – ‘मस्ट वॉच फिल्म’

Haq Movie Review: इमरान हाशमी और यामी गौतम  स्टारर फिल्म ‘हक’ (Haq) आज यानी 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और रिलीज के कुछ ही घंटों में फिल्म सोशल मीडिया पर छा गई है। निर्देशक सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म आस्था, न्याय और समानता जैसे संवेदनशील मुद्दों को बखूबी छूती है।

ऑडियंस और क्रीटिक्स इसे “मस्ट वॉच” फिल्म बता रही हैं। सोशल मीडिया पर भी फिल्म के लिए जबरदस्त क्रेज़ देखा जा रहा है। फैंस अपने अपने सोशल मीडिया आकाउंट पर फिल्म की स्टोरी को लिए अपनी प्रतिक्रिया देकर फिल्म को देखने के लिए कह रहे है। यानी फिल्म दर्शकों के दिलों में छा गई है।

‘हक’ को जंगली पिक्चर्स, इनसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज़ के सहयोग से निर्मित किया गया है। फिल्म की कहानी महिला अधिकारों, तीन तलाक और समान नागरिक संहिता जैसे ज्वलंत विषयों पर केंद्रित है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (ट्विटर) पर दर्शक फिल्म के डायलॉग्स, कहानी और यामी गौतम के दमदार अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक यूज़र ने लिखा, “‘हक’ एक रॉ और थॉट-प्रवोकिंग कोर्टरूम ड्रामा है, जो समाज के पाखंड पर करारा प्रहार करती है। यामी गौतम ने हर सीन में जान डाल दी है।”

वहीं, खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके ने भी एक्स पर फिल्म की सराहना करते हुए लिखा, – “यह फिल्म सभी मुस्लिम महिलाओं को जरूर देखनी चाहिए। यामी गौतम शानदार हैं और निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने जबरदस्त काम किया है। इमरान हाशमी का विग उनकी एक्टिंग जितना ही कमजोर है, लेकिन वर्तिका सिंह ने बेहतरीन परफॉर्म किया है।”

फिल्म की कहानी शाह बानो केस से इंस्पायर है, जिसने भारत के सामाजिक और कानूनी इतिहास में नया अध्याय लिखा था। फिल्म में यामी गौतम ‘शाज़िया बानो’ के किरदार में हैं, जो अपने पति अब्बास खान (इमरान हाशमी) से न्याय की लड़ाई लड़ती है। जब पति उसे छोड़ देता है और दूसरी शादी कर लेता है और वो पहली पत्नी शाज़िया को तीन तलाक देकर मुंह छोड़ देता है। इसके बाद  शाज़िया का जीवन और संघर्ष राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन जाता है।

‘हक’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि महिलाओं की आवाज़ और उनके अधिकारों की लड़ाई का प्रतीक बनकर उभरी है। दर्शक इसे समाज के लिए एक जरूरी और साहसी सिनेमा फिल्म बता रहे हैं।