इंदौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का कहर, बाइक सवार 2 छात्रों की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Indore News :  मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो छात्रों कृष्ण पाल सिंह तंवर (20) और आयुष राठौर (20) मौत हो गई, जबकि उनका एक साथी श्रेयांश राठौर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना लसुड़िया थाना क्षेत्र में हुई, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार तीन छात्रों को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो छात्रों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह हादसा लसुड़िया स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल के ठीक सामने हुआ। पुलिस के मुताबिक, तीनों छात्र खंडवा जिले के रहने वाले थे और इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों छात्र एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान, सामने से आ रही एक नई और तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार छात्र हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरे। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

जब तक मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, दो छात्रों की सांसें थम चुकी थीं। तीसरे छात्र श्रेयांश राठौर को गंभीर हालत में तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने शुरू की जांच, ड्राइवर फरार

घटना की सूचना मिलते ही लसुड़िया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस प्रवक्ता राजेश दंडोतिया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है।

यह एक गंभीर मामला है। हमने स्कॉर्पियो जब्त कर ली है और वाहन के नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। आरोपी ड्राइवर की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। – राजेश दंडोतिया, पुलिस प्रवक्ता

पुलिस ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश तेज कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।