दादा बनने की खुशी में झूमे विक्की कौशल के पापा, बोले- “भगवान की मेहरबानी ऐसे ही जूनियर कौशल पर बनी रहे”

Sham Kaushal Insta Post : बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के घर खुशियों ने दस्तक दी है। 7 नवंबर को कैटरीना ने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया, जिसके बाद से पूरा कौशल परिवार खुशी से झूम उठा है। फैंस और सेलेब्स लगातार इस जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इस मौके पर विक्की कौशल के पिता शाम कौशल की खुशियों का तो ठिकाना ही नहीं रहा। शाम कौशल दादा बनने की खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे है। विक्की के पिता और मशहूर एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने दादा बनने पर अपनी खुशियां इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके जाहिर की है, जिस पर फैंस उन्हें ठेर सारी बधाई दे रहे है।

दादा बनने की खुशी शाम कौशल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा, “शुक्रिया रब दा… कल से भगवान मेरे परिवार पर बहुत मेहरबान रहा है। जितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम है। भगवान बहुत दयालु हैं और हमेशा रहेंगे। भगवान की मेहरबानी ऐसे ही मेरे बच्चों पर और सबसे जूनियर कौशल पर बनी रहे। हम सब बहुत खुश और ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं। दादा बनने के बाद बहुत इमोशनल हूं। रब राखा।”

उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। फैंस उन्हें और परिवार को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। किसी ने लिखा, “सबसे कूल दादा को ढेर सारी बधाई,” तो किसी ने कमेंट किया, “छोटे राजकुमार के आने की बहुत खुशी है।”

बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने सितंबर महीने में प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर यह खुशखबरी दी थी, जिसे फैंस ने बेहद प्यार दिया।

अब बेटे के जन्म के बाद कौशल परिवार में खुशियों की लहर दौड़ गई है। दादा शाम कौशल से लेकर परिवार के सभी सदस्य इस नए अध्याय की शुरुआत को लेकर बेहद खुश हैं। फैंस भी बेसब्री से “जूनियर कौशल” की पहली झलक का इंतजार कर रहे हैं।