NTA कल से खोलेगा UGC NET करेक्शन पोर्टल, फॉर्म अपडेट करने का आखिरी मौका

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट सामने आई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) 10 नवंबर से आवेदन फॉर्म में सुधार (Application Correction) की सुविधा शुरू करने जा रही है। इस दौरान उम्मीदवार अपने आवेदन फॉर्म में की गई गलतियों को सुधार सकेंगे। करेक्शन विंडो सिर्फ दो दिनों के लिए खुली रहेगी और उम्मीदवार 12 नवंबर तक ही अपने फॉर्म में संशोधन कर पाएंगे।

7 नवंबर को बंद हुआ था रजिस्ट्रेशन

यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 नवंबर तक चली थी। अब NTA द्वारा परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 के बीच किया जाएगा। प्रत्येक पेपर की अवधि तीन घंटे निर्धारित की गई है। यूजीसी नेट परीक्षा हर साल दो बार — जून और दिसंबर सत्र में आयोजित की जाती है।

किन जानकारियों में नहीं होगा बदलाव

कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में सीमित बदलाव कर सकेंगे। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थी नाम, लिंग, फोटो, हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थायी पता, पत्राचार का पता और परीक्षा शहर जैसी जानकारियों में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।
वहीं, उम्मीदवार जन्मतिथि, श्रेणी (कैटेगरी), पिता का नाम और माता का नाम में सुधार कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड से पहले जारी होगी सिटी स्लिप

करेक्शन विंडो बंद होने के बाद एनटीए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा। इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए ₹1150, ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएल के लिए ₹600, और एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹325 तय किया गया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए होती है परीक्षा

यूजीसी नेट परीक्षा का उद्देश्य देशभर के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता, जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और पीएचडी प्रवेश के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करना है। यह परीक्षा 85 विषयों के लिए आयोजित की जाती है। आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चली थी।

आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी पूरी जानकारी

यूजीसी नेट परीक्षा से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट और निर्देश उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय-सीमा का पालन करें और अपने आवेदन में की गई गलतियों को अंतिम तिथि से पहले अवश्य सुधार लें।