इंदौर बनेगा ऊर्जा आत्मनिर्भर शहर: 210 एकड़ में तैयार हो रहा 60 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट

Indore News : स्वच्छता में लगातार आठ बार देश में नंबर वन रहने वाला इंदौर शहर अब ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बड़ा कदम उठा रहा है। नगर निगम के द्वारा ग्राम सामराज और ग्राम आसुखेड़ी की 210 एकड़ जमीन पर 60 मेगावाट क्षमता का अत्याधुनिक सोलर पावर प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जलूद स्थित सोलर पावर प्लांट, जल शोधन संयंत्र और पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान जल कार्य प्रभारी अभिषेक (बबलू) शर्मा और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

महापौर ने परियोजना की प्रगति, तकनीकी ढांचे और ऊर्जा बचत की संभावनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सहयोग से तैयार हो रहा है। इसके संचालन के बाद नगर निगम को प्रतिमाह लगभग 80 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी, जिससे करीब 3  से 4 करोड़ रुपए की मासिक विद्युत लागत में कमी आएगी। यह प्रयास इंदौर को ऊर्जा आत्मनिर्भर और ग्रीन एनर्जी सिटी के रूप में नई पहचान दिलाएगा।

परियोजना के तहत 210 एकड़ क्षेत्र को सात भागों में विभाजित किया गया है। ग्राम सामराज के भाग 1 से 5 से 48 मेगावाट तथा ग्राम आसुखेड़ी के भाग 6 और 7 से 12 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। पूरे प्रोजेक्ट में कुल 1.23 लाख सोलर मॉड्यूल, 21 इनवर्टर, 7 इनवर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर और 2 पावर ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं। सभी उपकरण नवीनतम तकनीक पर आधारित हैं।

परियोजना की जिम्मेदार एजेंसी ने अब तक लगभग 97 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। शेष कार्य अंतिम चरण में है। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाए और टेस्टिंग व कमीशनिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू हो। यह सोलर पावर प्रोजेक्ट न केवल नगर निगम की बिजली लागत में भारी बचत करेगा बल्कि इंदौर को स्वच्छता के साथ ऊर्जा आत्मनिर्भरता का भी मॉडल बनाएगा।