किंग खान की महिला पुलिस अधिकारी के साथ तस्वीर वायरल, हाथ में हाथ थामे आए नज़र

Mumbai News : बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस तस्वीर में वह मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों के साथ नजर आ रहे हैं और उन्होंने बेहद सम्मान के साथ एक महिला पुलिस अधिकारी का हाथ थाम रखा है। यह तस्वीर उनके 60वें जन्मदिन के जश्न के दौरान की है, जिसे देखकर फैंस उनकी विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह तस्वीर शेयर होते ही वायरल हो गई। यूजर्स ने शाहरुख के इस अंदाज को ‘प्योर क्लास’ बताया और उन्हें ‘दिलों का राजा’ यानी ‘किंग ऑफ हार्ट्स’ कहा। यह तस्वीर उस वक्त ली गई जब शाहरुख 2 नवंबर को अपने जन्मदिन पर फैंस से मिलने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

बांद्रा में फैंस को दिया सरप्राइज

अपने जन्मदिन पर शाहरुख खान ने फैंस को एक यादगार तोहफा दिया। मुंबई पुलिस ने उनके घर ‘मन्नत’ के आसपास भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लगभग एक किलोमीटर का इलाका बंद कर दिया था। लेकिन शाहरुख ने बांद्रा के बालगंधर्व रंगमंदिर में आयोजित एक विशेष फैन इवेंट में अचानक पहुंचकर सभी को चौंका दिया।

इस कार्यक्रम में लगभग 500 प्रशंसक मौजूद थे, जिनके पास गोल्डन और पर्पल पास थे। जैसे ही शाहरुख ने सफेद जैकेट और काली टी-शर्ट में एंट्री ली, पूरा हॉल ‘शाहरुख! शाहरुख!’ के नारों से गूंज उठा। उन्होंने यहां ‘जिंदा बंदा’ गाने पर डांस किया और फिल्म रील के आकार का तीन मंजिला केक भी काटा।

आने वाले प्रोजेक्ट्स पर की बात

इस इवेंट में शाहरुख ने अपने फिल्मी सफर और जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा कीं। उन्होंने अपनी फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ को याद करते हुए कहा, “यह खेल मेरे लिए बहुत मायने रखता है… यह फिल्म मेरे पिता को समर्पित थी।”

इसके अलावा, उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ का भी जिक्र किया, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अब हम एक-दूसरे को एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर बेहतर समझते हैं, इसलिए काम करने का मजा दोगुना हो गया है।” शाहरुख ने बेटे आर्यन खान के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज ‘स्टारडम’ पर भी बात की और इसमें कैमियो करने के लिए सलमान खान, आमिर खान और अन्य कलाकारों का शुक्रिया अदा किया।

फैंस के लिए कहा- ‘आप ही मेरा प्यार हैं’

कार्यक्रम के अंत में शाहरुख ने अपने उन सभी फैंस का धन्यवाद किया जो घंटों से उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे। उन्होंने भावुक होकर कहा, “मुझे जो सबसे ज्यादा चाहा और प्यार महसूस कराता है, वो आप लोग हैं।”

“चाहे मैं आपसे सड़क पर मिलूं, मन्नत के बाहर या किसी ऐसे इवेंट में, मुझे खुशी होती है, क्योंकि जब आप मुझे देखकर खुश होते हैं, तो वही खुशी मेरे लिए सबसे बड़ी होती है।” — शाहरुख खान

हमेशा की तरह, शाहरुख ने मंच से अपनी सिग्नेचर सेल्फी ली और कार से हाथ हिलाकर प्रशंसकों को अलविदा कहा। उनकी यही सादगी और प्यार भरा अंदाज है, जिसके फैंस पिछले तीन दशकों से दीवाने हैं।