Bollywood News : बॉलीवुड में एक्टर्स अपने लुक को लेकर काफी सजग रहते हैं और इसके लिए कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोसीजर का सहारा लेते हैं। अब एक मशहूर सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट ने इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नामों के बालों को लेकर सनसनीखेज दावे किए हैं।
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गौरांग कृष्णा ने सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान, रणबीर कपूर और शाहरुख खान के हेयर ट्रांसप्लांट और बालों की स्थिति पर खुलकर बात की।
सलमान खान ने 5-6 बार कराया ट्रांसप्लांट
डॉ. कृष्णा ने खुलासा किया कि सलमान खान ने अपने बालों के लिए एक-दो नहीं, बल्कि 5 से 6 बार हेयर ट्रांसप्लांट कराया है। उन्होंने बताया कि उनके पास यह जानकारी व्यक्तिगत बातचीत के जरिए आई है।
“सलमान खान ने लगभग 5-6 ट्रांसप्लांट किए हैं। ज्यादातर ट्रांसप्लांट दुबई में हुए हैं। पिछले एक-दो ट्रांसप्लांट भारत में हुए हैं।” — डॉ. गौरांग कृष्णा
डॉक्टर ने सलमान के फाइनल हेयर लुक को 10 में से 7.5 की रेटिंग दी। उन्होंने कहा, “मैंने 10 इसलिए नहीं दिए क्योंकि एक ही जगह पर कई ट्रांसप्लांट हुए थे, और मुझे लगा कि उनकी हेयरलाइन थोड़ी बेहतर हो सकती थी। लेकिन कुल मिलाकर, ये सलमान खान हैं, उन पर सब कुछ अच्छा लगता है।”
रणबीर कपूर ने भी लिया सहारा
डॉ. कृष्णा ने आगे बताया कि रणबीर कपूर भी कई बार हेयर ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं। उनके अनुसार, रणबीर के शुरुआती प्रोसीजर बहुत अच्छे नहीं थे और थोड़े अप्राकृतिक लगते थे।
उन्होंने कहा, “रणबीर कपूर का हेयर ट्रांसप्लांट, उन्होंने कई बार हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। पहले दो उतने अच्छे नहीं थे… लेकिन अब उन्हें बेहतर बना दिया गया है, जो देखकर बहुत अच्छा लगता है।”
शाहरुख खान के बाल हैं पूरी तरह नेचुरल
वहीं, शाहरुख खान के बारे में बात करते हुए डॉ. कृष्णा ने उन्हें अपना पसंदीदा बताया और कहा कि उनके बाल पूरी तरह से प्राकृतिक हैं। उन्होंने कहा, “मुझे शाहरुख की हर चीज पसंद है। उनके बाल पूरी तरह से नेचुरल हैं। उन्हें अच्छे बालों का आशीर्वाद मिला है।”
डॉक्टर ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड समारोह का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने शाहरुख को वहां अपने सामने देखा था और उनके बाल बेहतरीन और खूबसूरत थे।