MP News: हमारे जीवन में पर्यावरण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण की हमारी नैतिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर पुलिस द्वारा कलांजलि सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पौधों के गमलों को सुसज्जित करने की एक कार्यशाला का आयोजन डीआरपी लाइन इंदौर में किया गया। इस अवसर पर कलांजलि सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार के बच्चों ने पौधों के गमलों को अपने छोटे छोटे हाथों से बड़े ही सुंदर रूप से चित्रित कर सजाया गया। उपस्थित अधिकारियों एवं अतिथियों ने उन सभी बच्चों को बताया कि हमारे लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण अत्यंत आवश्यक है इसलिए इसके संरक्षण में हम सभी को मिलकर अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मनीषा पाठक सोनी ने कहा कि, पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखना व पर्यावरण संरक्षण हम सभी की एक नैतिक जिम्मेदारी है, इसके लिये हम सभी को अपनी ओर से हरसंभव प्रयास करते हुए ज्यादा से ज्यादा केवल पेड़-पौधे ही नहीं लगाने है वरन उनकी देखभाल भी करना हैं, इसके साथ ही पर्यावरण के हित में अपने स्तर पर जो संभव हो सके वो हमें करना चाहिए। अंत में सभी ने डीआरपी लाइन में वृक्षारोपण भी किया गया। इसमें वहां रहने वाले पुलिस परिवार के बच्चों ने भी एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल आदि की जिम्मेदारी भी पूरी ईमानदारी के साथ निभाने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ भी ली।
Also Read – अब चुटकियों में दूर करें सफेद बालों की परेशानी, लगाएं ये जादुई नेचुरल तेल, जल्द होगा फायदा
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी, रक्षित निरीक्षक दीपक कुमार पाटिल, निरीक्षक राधा जामोद, उप निरीक्षक शिवम ठक्कर, उपनिरीक्षक बिल्किस खान, सहायक उप निरीक्षक गयेंद्र यादव, महिला आरक्षक रीना, नेहरू युवा केंद्र से विजय यादव एवं जया शेट्टी, अक्षर सेवा सामाजिक समिति सदस्य मौजूद रहें, जिन्होंने पुलिस परिवार के बच्चों का उत्साहवर्धन कर उन्हें पर्यावरण के महत्व के बारे में बताया।