इंदौर में पारा 1 डिग्री चढ़ा, फिर भी मसूरी-देहरादून से ज़्यादा ठंड; शीतलहर से राहत नहीं

Indore News : लगातार तीन दिनों की कड़ाके की ठंड के बाद मंगलवार रात इंदौर के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे लोगों को मामूली राहत मिली। हालांकि, इसके बावजूद ठिठुरन भरी सर्दी का सितम जारी है और शहर अब भी कई पहाड़ी पर्यटन स्थलों से ज्यादा ठंडा बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात शहर का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 8.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह लगातार तीन रातों तक 7 डिग्री के आसपास रहने के बाद मिली एक मामूली राहत है। इसके बावजूद, यह तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, दिन का तापमान भी 1 डिग्री बढ़कर 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है।

पहाड़ों को मात दे रही मैदानी सर्दी

मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर इतना ज्यादा है कि यहां के मैदानी शहर ठंड के मामले में पहाड़ों को भी टक्कर दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी भोपाल का तापमान शिमला के बराबर महसूस किया जा रहा है, जबकि इंदौर की सर्दी मसूरी और देहरादून से भी ज्यादा तीखी है। इस वजह से प्रदेश के कई जिलों में दिन के वक्त भी लोग कंपकंपाने वाली ठंड का सामना कर रहे हैं।

क्यों जारी है ठंड का प्रकोप?

विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तरी भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में शीतलहर (कोल्ड वेव) की स्थिति बनी हुई है। इन हवाओं के चलते न chỉ रातें बल्कि दिन भी बेहद ठंडे हो गए हैं। आसमान साफ होने के बावजूद धूप में तेजी नहीं है, जिससे दिन में भी लोगों को गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।

अगले कुछ दिन राहत के आसार नहीं

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि फिलहाल इस हाड़ कंपाने वाली ठंड से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर का असर बना रह सकता है। इसे देखते हुए लोगों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।