Indore News : शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत बने ब्रिजों के नीचे सर्विस रोड की जर्जर हालत को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सोमवार को सख़्त रुख़ अपनाया। लवकुश चौराहे से बापट चौराहे तक सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर ने मौके पर मौजूद मेट्रो अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई और काम में हो रही देरी पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उनके साथ पार्षद मासूम जयसवाल और विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान सड़क की बदहाली देखकर महापौर भार्गव का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अधिकारियों से सीधे सवाल किया कि जब ब्रिज बनकर तैयार हो गए हैं तो लोगों के आने-जाने के लिए ज़रूरी सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं बनाई गई।
“बारिश रुके 20 दिन हो गए, सड़क क्यों नहीं बनी?”
महापौर ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि योजना बनाने में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में अपनी नाराज़गी जाहिर की।
“पहले सर्विस रोड ठीक करनी चाहिए थी, लोग कैसे आएंगे-जाएंगे? जब ब्रिज बन गए तब सर्विस रोड क्यों नहीं बनी? बारिश को रुके 20 दिन हो गए, कम से कम एक किलोमीटर सड़क तो बन जानी चाहिए थी।” — पुष्यमित्र भार्गव, महापौर
महापौर ने आगे पूछा, “आपके रहते यह स्थिति कैसे बनी? कौन-सी कंसल्टेंसी है जो सड़क की योजना तक नहीं बना सकी?” उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि अब इस मामले में कोई भी देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द से जल्द सर्विस रोड को दुरुस्त किया जाए।
जनता की परेशानी पर विधायक ने भी जताई चिंता
निरीक्षण में शामिल विधायक रमेश मेंदोला ने भी अधिकारियों से कहा कि सड़क की खराब हालत के कारण जनता को भारी परेशानी हो रही है।
“जनता की परेशानी अब और नहीं बढ़नी चाहिए, तुरंत सुधार कार्य शुरू करें।” — रमेश मेंदोला, विधायक
