भोपाल: केरवा डैम का स्लैब टूटा, 8 गेटों के ऊपर बना हिस्सा गिरा, आवाजाही पर रोक

bhopal News : राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध केरवा डैम पर मंगलवार दोपहर एक पुराना कंक्रीट स्लैब भरभराकर गिर गया। यह स्लैब डैम के 8 गेटों के ऊपर बना हुआ था। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर डैम के ऊपर से लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर को हुई। डैम के गेट नंबर 8 के ठीक ऊपर बना सीमेंट-कंक्रीट का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर गया। उस समय पुल पर ट्रैफिक नहीं था, वरना गंभीर परिणाम हो सकते थे। सूचना मिलते ही संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचने की तैयारी में हैं ताकि स्थिति का जायजा लिया जा सके।
सुरक्षा के लिए रास्ता बंद
हादसे के तुरंत बाद, सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए डैम की ओर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है। चूंकि यह मार्ग आसपास के इलाकों को जोड़ता है और एक पर्यटन स्थल भी है, इसलिए यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। फिलहाल, किसी को भी डैम के ऊपर से गुजरने की इजाजत नहीं है। अधिकारी संरचना की जांच के बाद ही इसे खोलने पर कोई फैसला लेंगे।

लगभग 60 साल पुराना है यह डैम
केरवा डैम भोपाल के सबसे पुराने बांधों में से एक है। सूत्रों के मुताबिक, इसका निर्माण शहर के भदभदा डैम से भी पहले हुआ था। भदभदा डैम का निर्माण साल 1965 में पूरा हुआ था। इस लिहाज से केरवा डैम की उम्र लगभग 60 वर्ष या उससे भी अधिक हो सकती है। इतने पुराने ढांचे के हिस्से का टूटना इसकी मजबूती और रखरखाव पर गंभीर सवाल खड़े करता है।