गोविंदा मुंबई के अस्पताल में भर्ती, तेज सिरदर्द और चक्कर आने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में

Mumbai News : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता गोविंदा को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते मंगलवार देर रात मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रो के मुताबिक, गोविंदा के घर पर अचानक बेहोश होने और तेज सिरदर्द की शिकायत के बाद उन्हें जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल ले जाया गया।

फिलहाल, वह डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में हैं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद से ही उनके प्रशंसक उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें रात करीब 1 बजे अस्पताल में दाखिल कराया गया।

मैनेजर ने दिया हेल्थ अपडेट

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने समाचार एजेंसी IANS से बातचीत में उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभिनेता की हालत अब पहले से बेहतर है और वह डॉक्टरों की देखरेख में हैं। उनके कई मेडिकल टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है।

“उन्हें तेज़ सिरदर्द था और सिर में भारीपन महसूस हो रहा था। साथ ही चक्कर भी आ रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई है। डॉक्टर जांच कर रहे हैं। उन्हें कल रात ही भर्ती कराया गया था और जल्द ही डॉक्टर उनका दोबारा परीक्षण करेंगे।” — शशि सिन्हा, मैनेजर

सिन्हा ने पुष्टि की कि गोविंदा डॉक्टरों की करीबी निगरानी में हैं और आगे का इलाज रिपोर्ट्स आने के बाद तय किया जाएगा।

हाल ही में धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे थे अस्पताल

आपको बता दें कि बीते दिन पहले ही गोविंदा खुद दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का हालचाल जानने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे। धर्मेंद्र को भी स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस दौरान गोविंदा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचते हुए काफी भावुक दिख रहे थे।