Interesting GK Question : आज का समय ऐसा है जिसमे ऐसे कई विद्यार्थी है जो सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और सरकारी नौकरी के लिए uppsc और mppsc की तैयारी कई स्टूडेंट कर रहे है। इस परीक्षा में कई तरह के सवाल पूछे जाते है जिसमें जनरल नॉलेज बहुत ज्यादा जरुरी होता है। जनरल नॉलेज हर कोई पढ़ना पसंद करता है। इंटरनेट पर भी जनरल नॉलेज से जुड़े कई सवाल अक्सर वायरल होते है।
आज जो प्रश्न हम आपसे यहां पूछने जा रहे है उनके उत्तर तो शायद आपको मालूम ही होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है तथा आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा और अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की प्रिपरेशन कर रहे है तो आपको ये ज्ञात होगा कि इसके लिए करेंट अफेयर्स का अहम योगदान होता है। आज हम आपको मध्यप्रदेश से जुड़े 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Also Read – Saria Cement Rate: सरिया सीमेंट की रेट में अचानक आई गिरावट, अब घर बनाने वालों की हो गई मौज
प्रश्न – आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी पीते ही मर जाता है?
इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है
प्रश्न: हाल ही में ‘मिस यूनिवर्स 2022’ का विजेता किसे चुना गया है ?
उत्तर: आर बोनी गेब्रियल।
प्रश्न: कौनसा देश अपने ’75वें स्वतंत्रता दिवस’ पर ‘जवाहरलाल नेहरू’ के चित्र वाला डाक टिकट जारी करेगा ?
उत्तर: श्री लंका।
प्रश्न: हाल ही में ‘बिजनेस 20’ इंडिया इन्सेप्शन मीटिंग कहाँ आयोजित होगी ?
उत्तर: गांधीनगर।
प्रश्न: किस बैंक ने हाल ही में ‘वेयरहाउसिंग एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी’ के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
उत्तर: SBI.
प्रश्न: हाल ही में किस राज्य का ‘कोल्लम’ भारत का संविधान साक्षर जिला बना है ?
उत्तर: केरल।
प्रश्न: संयुक्त अभ्यास ‘वरुण’ हाल ही में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ है ?
उत्तर: फ्रांस।
प्रश्न: हाल ही में संयुक्त राष्ट ने किस देश के आतंकी ‘अब्दुल रहमान मक्की’ को वैश्विक आतंवादी घोषित किया है ?
उत्तर: पाकिस्तान।
प्रश्न: कौनसी राज्य सरकार हाल ही में सभी ऑफलाइन सेवाएं समाप्त कर के पूरी तरह से ‘डिजिटल’ हो गई है ?
उत्तर: जम्मू कश्मीर।
प्रश्न: हाल ही में ‘जीना लोलोब्रिगिडा’ का निधन हुआ है वे कौन थीं ?
उत्तर: अभिनेत्री।
प्रश्न: किसने हाल ही में 14वीं बार ‘स्पेनिश सुपर कप’ जीता है ?
उत्तर: बार्सिलोना।
आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी पीते ही मर जाता है?
उत्तर – कंगारू रेट ही वो जाववर है, जो पानी पीते ही मर जाता है.