मुंबई-वाराणसी फ्लाइट में बम की धमकी से मचा हड़कंप, कराई गई आपात लैंडिंग

दिल्ली ब्लास्ट की घटना के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट मोड में हैं। इसी बीच गुरुवार को एक और बड़ी खबर सामने आई, जब मुंबई से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को उड़ान के दौरान ही बम से उड़ाने की धमकी मिली।

सूत्रों के मुताबिक, उड़ान के बीच में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को एक संदिग्ध संदेश मिला जिसमें विमान में बम होने की बात कही गई। इस सूचना के बाद एयरलाइन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। तुरंत आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू करते हुए विमान को नजदीकी हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग के निर्देश दिए गए।

बताया जा रहा है कि विमान में करीब 182 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे। सभी को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

वहीं, लैंडिंग के बाद बम स्क्वाड और CISF की टीमें मौके पर पहुंचीं और विमान की कड़ी जांच शुरू कर दी गई है। विमान के हर हिस्से की तलाशी ली जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि हो सके। अब तक किसी विस्फोटक सामग्री के मिलने की जानकारी नहीं है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बयान जारी कर कहा है कि सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और फिलहाल विमान की गहन सुरक्षा जांच जारी है। स्थिति सामान्य होते ही उड़ान को दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

इस घटना के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। गृह मंत्रालय ने संबंधित एजेंसियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।