MP हाईकोर्ट ने जारी किया सिविल जज परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट, इंदौर की भामिनि ने मारी बाजी

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के परीक्षा विभाग ने बुधवार, 12 नवंबर 2025 को सिविल जज (जूनियर डिवीजन, एंट्री लेवल) परीक्षा 2022 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद आए इस परिणाम ने कई अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी ला दी है। इस परीक्षा में इंदौर की प्रतिभाशाली अभ्यर्थी भामिनि राठी ने सर्वोच्च स्थान हासिल करते हुए पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

इंदौर की भामिनि राठी बनीं टॉपर

इंदौर की भामिनि राठी ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 450 अंकों में से 291.01 अंक प्राप्त किए हैं। अनारक्षित श्रेणी (UR) की अभ्यर्थी होने के नाते उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर पहला स्थान पाया। उनका यह परिणाम न केवल इंदौर बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

हरप्रीत कौर और रिया मान्धान्या ने भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

इस परीक्षा में दूसरा स्थान हरप्रीत कौर परिहार ने प्राप्त किया है, जबकि तीसरे स्थान पर रिया मान्धान्या रहीं। दोनों ने भी उत्कृष्ट अंक हासिल कर राज्य में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शीर्ष तीन स्थानों पर महिलाओं का कब्जा होना इस बार के परिणाम की खास बात मानी जा रही है।

महिलाओं का दबदबा, युवकों को पीछे छोड़ा

सिविल जज परीक्षा 2022 के नतीजों में एक उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि इस बार महिलाओं ने पुरुष अभ्यर्थियों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। अधिकांश उच्च रैंक महिलाओं के नाम रही, जिससे यह स्पष्ट होता है कि न्यायपालिका में अब महिला अभ्यर्थियों की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

श्रेणीवार चयनित उम्मीदवारों का विवरण

रजिस्ट्रार (परीक्षा) संगीता यादव के अनुसार, यह परीक्षा विभिन्न आरक्षण श्रेणियों—अनारक्षित (UR), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST)—के रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी।
श्रेणीवार अनुमानित चयन इस प्रकार है:

  • अनारक्षित (UR): 32 उम्मीदवार
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 14 उम्मीदवार
  • अनुसूचित जाति (SC): 01 उम्मीदवार
  • अनुसूचित जनजाति (ST): जानकारी जारी नहीं हुई है

परिणाम देखने की प्रक्रिया

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अभ्यर्थी सिविल जज परीक्षा 2022 का विस्तृत परिणाम और चयन सूची हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.mphc.gov.in
पर देख सकते हैं। वेबसाइट पर परिणाम के साथ मेरिट सूची और श्रेणीवार चयनित उम्मीदवारों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।