पिता धर्मेंद्र की सेहत से परेशान सनी देओल, पैपराजी पर भड़के, बोले- ‘कुछ तो शर्म करो’

Mumbai News : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के घर के बाहर जमा हुए पैपराजी पर भड़क गए। बीमार पिता की सेहत को लेकर परेशान होकर सनी देओल ने फोटोग्राफरों को हाथ जोड़कर और फिर गुस्से में फटकार लगाई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सनी देओल काफी परेशान नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल अपने बंगले से बाहर निकले और वहां मौजूद पैपराजी को देखकर अपना आपा खो बैठे। उन्होंने फोटोग्राफरों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि ये समय तस्वीरें लेने का नहीं है।

‘आप लोगों को शर्म आनी चाहिए’

वायरल हो रहे वीडियो में सनी देओल ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आ रहे हैं। वह पहले हाथ जोड़ते हैं और फिर गुस्से में कहते हैं:

“आप लोगों को शर्म आनी चाहिए। आपके घर में मां-बाप हैं। आपके बच्चे हैं। और आप यहां ऐसे बस वीडियो लिए जा रहे हो। शर्म नहीं आती।” 

ये घटना उस वक्त हुई जब देओल परिवार धर्मेंद्र की खराब सेहत की वजह से एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है।

अस्पताल से घर लौटे हैं धर्मेंद्र

दरअसल, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें कुछ समय के लिए वेंटिलेटर पर भी रखा गया। हालांकि, अब उनकी सेहत में सुधार है और इलाज के लिए उन्हें घर ले आया गया है।

घर पर ही डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। जब धर्मेंद्र अस्पताल में थे, तो उनसे मिलने के लिए शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और गोविंदा समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची थीं।

‘यह परिवार के लिए मुश्किल वक्त है’

धर्मेंद्र की पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी इस स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि यह परिवार के लिए एक कठिन समय है और सभी लोग धरम जी की सेहत को लेकर परेशान हैं। हेमा मालिनी ने कहा – “यह मुश्किल वक्त है। धरम जी की हेल्थ को लेकर हम सभी टेंशन में हैं। उनके बच्चे सोए नहीं हैं। मैं खुश हूं कि वो घर वापस आ गए हैं। उन्हें अपनों के बीच रहने की जरुरत है।”

हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र के घर वापस आने से परिवार ने राहत की सांस ली है, क्योंकि ऐसे समय में उन्हें अपनों के साथ रहने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।