आलिया की बेटी राहा से अब तक नहीं मिले चाचा मुकेश भट्ट, बोले- ‘रणबीर संग शादी में भी नहीं बुलाया’

Bollywood News : बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने हाल ही में अपने परिवार और खासकर भतीजी आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्तों को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि भट्ट भाइयों के बीच व्यावसायिक अलगाव का असर अब उनके व्यक्तिगत संबंधों पर भी पड़ रहा है, जिसके चलते वह आलिया के जीवन के बड़े पलों से दूर रहे।

एक हालिया इंटरव्यू में मुकेश भट्ट ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्हें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में आमंत्रित नहीं किया गया था। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वह अब तक आलिया की बेटी राहा कपूर से भी नहीं मिले हैं। यह खुलासा महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के बीच चल रही अनबन की गहराई को दिखाता है।
शादी में न बुलाए जाने पर छलका दर्द
लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में मुकेश ने बताया कि जब उन्हें शादी में नहीं बुलाया गया तो उन्हें बहुत दुख हुआ। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि वह आलिया और उनकी बहन शाहीन दोनों को बहुत प्यार करते हैं और उन्हें अपनी बेटियों की तरह मानते हैं।

मुकेश भट्ट ने कहा कि “मैं पाखंडी होऊंगा अगर मैं कहूं कि मुझे बुरा नहीं लगा। मुझे बहुत बुरा लगा था। मैं आलिया को बहुत प्यार करता हूं, सिर्फ आलिया ही नहीं बल्कि शाहीन को भी। तो जब उसकी शादी हुई तो मुझे लगा मेरी बच्ची की शादी है।” 
उनके इस बयान से साफ है कि वह इस पारिवारिक समारोह का हिस्सा ना बन पाने से वे भावनात्मक रूप से आहत हुए थे।
‘राहा को देखने के लिए तरस गई हैं आंखें’
मुकेश भट्ट ने आगे बताया कि वह आलिया और रणबीर की बेटी राहा से मिलने के लिए कितने उत्सुक हैं। राहा का जन्म नवंबर 2022 में हुआ था, लेकिन पारिवारिक दूरियों के चलते मुकेश अब तक अपनी पोती-भतीजी से नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने कहा कि “जब मुझे पता चला कि आलिया प्रेग्नेंट हैं और जब उसकी बेटी हुई… मेरी आंखें तरस गई हैं राहा को देखने के लिए।” 

उन्होंने यह भी कहा कि वह आलिया को किसी भी तरह की असहज स्थिति में नहीं डालना चाहते, इसलिए उन्होंने खुद उनसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की।
आलिया से क्यों नहीं की बात?
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने इस बारे में आलिया से बात करने की कोशिश की, तो मुकेश भट्ट ने साफ किया कि वह अपनी भतीजी की स्थिति को समझते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने कोशिश भी नहीं की क्योंकि मैं उसे किसी असहज स्थिति में नहीं डालना चाहता। मैंने उसे मैसेज नहीं किया लेकिन मैंने दिल से दुआ दे दी।”

ये खुलासा महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के बीच व्यावसायिक साझेदारी खत्म होने के बाद उनके पारिवारिक रिश्तों में आई दरार को उजागर करता है। कभी ‘विशेष फिल्म्स’ के तहत एक साथ काम करने वाले दोनों भाइयों के बीच की यह दूरी अब अगली पीढ़ी के रिश्तों पर भी असर डाल रही है।