इंदौर टेक कॉन्क्लेव में CM यादव का बड़ा ऐलान, उज्जैन अब indore मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का हिस्सा होगा

Indore News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर में ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव  2.0’ को संबोधित करते हुए एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि उज्जैन अब इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का हिस्सा होगा, जिससे इस पूरे इलाके के एकीकृत विकास का रास्ता साफ होगा। सीएम ने इस कॉन्क्लेव को मध्य प्रदेश के भविष्य का घोषणा पत्र करार दिया।
इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उद्योग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। इसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में प्रौद्योगिकी और नवाचार को बढ़ावा देने लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार करना था।
‘भविष्य का घोषणा पत्र’
मुख्यमंत्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि यह कॉन्क्लेव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश के तकनीकी भविष्य का घोषणा पत्र है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य प्रदेश को देश का अगला टेक हब बनाना है।

“यह टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव एमपी के भविष्य का घोषणा पत्र है। हम प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” — डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री

सीएम ने राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर जोर दिया और कहा कि सरकार इसके लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
उज्जैन-इंदौर बनेंगे मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र
कॉन्क्लेव की सबसे बड़ी घोषणा उज्जैन को इंदौर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में शामिल करना रही। सीएम यादव ने कहा कि इस कदम से दोनों शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि इस फैसले से पूरे मालवा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों का विस्तार होगा और यह एक बड़े ग्रोथ सेंटर के रूप में उभरेगा। इस घोषणा को उद्योग जगत ने एक बड़ा कदम बताया है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत के कई प्रमुख प्रतिनिधियों के साथ वन-टू-वन बैठकें भी कीं। इन बैठकों में उन्होंने उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया और सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार उन्हें हर तरह का सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। इन बैठकों का उद्देश्य प्रदेश में निवेश के माहौल को और बेहतर बनाना था।