CM यादव का इंदौर में अचानक दौरा, बिना प्रोटोकॉल के राजवाड़ा के गोपाल मंदिर में की पूजा-अर्चना

Indore News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार यानी आज अपने एक और औचक दौरे को लेकर चर्चा में आ गए। वे बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम या सूचना के अचानक प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने किसी प्रशासनिक बैठक या कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बजाय सीधे शहर के ऐतिहासिक हृदयस्थल राजवाड़ा का रुख किया।

मुख्यमंत्री का काफिला जब राजवाड़ा के व्यस्त बाजार के बीच स्थित प्रसिद्ध गोपाल मंदिर के सामने रुका तो वहां मौजूद लोग और दुकानदार हैरान रह गए। सीएम यादव गाड़ी से उतरे और बिना किसी तामझाम या भारी सुरक्षा प्रोटोकॉल के सीधे मंदिर में दर्शन के लिए चले गए। उनका यह सादगी भरा अंदाज देखकर लोग आश्चर्यचकित थे।
ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में किए दर्शन
गोपाल मंदिर के अंदर मुख्यमंत्री ने एक आम श्रद्धालु की तरह भगवान गोपाल (श्रीकृष्ण) के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर के पुजारियों से भी संक्षिप्त बातचीत की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। यह मंदिर होल्कर वंश द्वारा बनवाया गया था और इसका ऐतिहासिक महत्व है। सीएम का यहां आना शहर की विरासत से उनके जुड़ाव को भी दर्शाता है।

प्रशासन में मची हलचल
मुख्यमंत्री के इस अघोषित दौरे की भनक जैसे ही स्थानीय प्रशासन को लगी, अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इंदौर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर समेत जिले के तमाम आला अधिकारी तुरंत राजवाड़ा की ओर भागे। हालांकि, जब तक अधिकांश अधिकारी मौके पर पहुंचते, तब तक मुख्यमंत्री का संक्षिप्त दौरा लगभग पूरा हो चुका था और वे वहां से रवाना होने की तैयारी में थे।
आम जनता से सीधे जुड़ाव का प्रयास
सीएम डॉ. मोहन यादव के इस कदम को आम जनता से सीधे जुड़ने और जमीनी हकीकत जानने के एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही वे लगातार इस तरह के औचक निरीक्षण करते रहे हैं, चाहे वह अस्पतालों का हो या सरकारी दफ्तरों का। इंदौर के सबसे व्यस्त और प्रतिष्ठित स्थान पर बिना प्रोटोकॉल के पहुंचना उनकी ‘जनता का सीएम’ वाली छवि को और मजबूत करता है। उनके इस दौरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गए।