बायसी उपचुनाव: AIMIM के गुलाम सरवर की बड़ी बढ़त, पहले राउंड में BJP 6000 से ज्यादा वोटों से पिछड़ी

Bihar Election : बिहार की बायसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बड़ी बढ़त बना ली है। पहले राउंड की गिनती के बाद AIMIM के उम्मीदवार गुलाम सरवर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के विनोद कुमार से 6000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, पहले राउंड में गुलाम सरवर को 7084 वोट मिले, जबकि बीजेपी के विनोद कुमार को केवल 1071 वोटों से संतोष करना पड़ा। पूर्णिया जिले की इस महत्वपूर्ण सीट पर 11 नवंबर को मतदान हुआ था और आज यानी शुक्रवार को नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। जैसे-जैसे मतगणना के और राउंड पूरे होंगे, स्थिति और स्पष्ट होती जाएगी।
2020 में भी AIMIM ने BJP को दी थी मात
यह लगातार दूसरी बार है जब बायसी सीट पर AIMIM और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी AIMIM ने इस सीट पर जीत का परचम लहराया था। तब AIMIM के प्रत्याशी सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने बीजेपी के इन्हीं उम्मीदवार विनोद कुमार को हराया था। उस चुनाव में महागठबंधन की ओर से उतरे आरजेडी के अब्दुस सुभान तीसरे स्थान पर रहे थे।
इस बार बीजेपी ने अपने पिछले उम्मीदवार विनोद कुमार पर ही फिर से भरोसा जताया है, जबकि AIMIM ने सैयद रुकनुद्दीन की जगह गुलाम सरवर को मैदान में उतारा है।
कैसा रहा है बायसी सीट का इतिहास?
बायसी विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। 2015 के विधानसभा चुनाव में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के खाते में गई थी। तब आरजेडी के अब्दुस सुभान ने निर्दलीय उम्मीदवार बिनोद कुमार को 38,740 वोटों के बड़े अंतर से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की थी।
इससे पहले, 2010 में यहां बीजेपी को जीत मिली थी, जबकि 2005 में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी थी। आंकड़ों पर नजर डालें तो इस सीट पर कांग्रेस और आरजेडी दोनों 4-4 बार जीत चुकी हैं। फिलहाल यह सीट AIMIM के पास है और मौजूदा रुझान भी उसी के पक्ष में दिख रहे हैं।
इस उपचुनाव में इन दो प्रमुख दलों के अलावा महागठबंधन की ओर से आरजेडी के पूर्व विधायक अब्दुस सुबाहान, जन सुराज पार्टी के मोहम्मद शाहनवाज आलम और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के रवींद्र कुमार सिंह भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अंतिम नतीजों का ऐलान कुछ ही घंटों में होने की उम्मीद है।