बिहार चुनाव 2020: नतीजों के रोमांच के बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, ‘मिर्जापुर’ से लेकर ‘हेरा फेरी’ तक के किरदार छाए

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे मंगलवार देर रात घोषित हुए, जिसमें एनडीए ने बहुमत हासिल किया। लेकिन इस राजनीतिक गहमागहमी और напряжен माहौल के बीच, सोशल मीडिया पर एक अलग ही दुनिया गुलजार थी। जैसे-जैसे मतगणना के रुझान बदल रहे थे, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ आ गई। यूजर्स ने इस करीबी मुकाबले का भरपूर आनंद लेते हुए अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

मतगणना की धीमी प्रक्रिया और हर घंटे बदलते आंकड़ों ने मीम बनाने वालों को भरपूर मसाला दिया। कई लोगों ने इस चुनावी दंगल की तुलना टी-20 क्रिकेट मैच से की, जहां नतीजा आखिरी ओवर तक तय नहीं हो पाता। सोशल मीडिया पर #BiharElectionResults और #BiharResults जैसे हैशटैग ट्रेंड करते रहे, जिनके साथ मजेदार और व्यंग्यात्मक मीम्स की झड़ी लग गई।

फिल्मी किरदारों के सहारे चुनावी व्यंग्य

इस मीम उत्सव में बॉलीवुड फिल्मों और लोकप्रिय वेब सीरीज के किरदारों का जमकर इस्तेमाल हुआ। ‘मिर्जापुर’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘हेरा फेरी’ जैसी फिल्मों के मशहूर सीन और डायलॉग्स को चुनावी नतीजों के संदर्भ में पेश किया गया।

उदाहरण के लिए, ‘हेरा फेरी’ के किरदार बाबू भैया की तस्वीर का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया गया कि जनता नतीजों का कैसे बेसब्री से इंतजार कर रही है। वहीं, ‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया और मुन्ना त्रिपाठी के किरदारों को सत्ता की लड़ाई से जोड़कर कई मीम्स बनाए गए। इन मीम्स के जरिए यूजर्स ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि राजनीतिक स्थिति पर अपनी राय भी रखी।

नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर बने मीम्स

चुनावी मैदान के मुख्य चेहरे, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, मीम बनाने वालों के खास निशाने पर रहे। चुनाव में राजद के सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बावजूद सरकार बनाने से चूक जाने पर तेजस्वी यादव को लेकर कई मीम्स बने। इनमें उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ भी थी, तो वहीं सत्ता से कुछ दूर रह जाने पर सहानुभूति भी जताई गई।

दूसरी ओर, एनडीए की जीत के बावजूद जदयू की सीटें कम आने पर नीतीश कुमार को लेकर भी खूब व्यंग्यात्मक मीम्स साझा किए गए। भाजपा से कम सीटें होने पर भी उनका मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा था, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की मजेदार टिप्पणियां की गईं। एक यूजर ने लिखा, “नीतीश कुमार उस छात्र की तरह हैं, जिसने परीक्षा में कम अंक हासिल किए लेकिन फिर भी क्लास का मॉनिटर बन गया।”

कुल मिलाकर, बिहार चुनाव के नतीजों ने जहां एक तरफ राजनीतिक दलों के लिए गंभीर मंथन का अवसर दिया, वहीं आम जनता के लिए यह सोशल मीडिया पर अपनी रचनात्मकता और हास्य वृत्ति दिखाने का एक माध्यम बन गया। इन मीम्स ने तनावपूर्ण माहौल को हल्का करने का काम किया और यह भी दिखाया कि भारतीय लोकतंत्र में लोग अब राजनीतिक घटनाओं पर प्रतिक्रिया देने के लिए नए और मनोरंजक तरीके अपना रहे हैं।