धर्मेंद्र की तबीयत पर मीडिया कवरेज से नाराज अमिताभ बच्चन! क्रिप्टिक पोस्ट में लिखा- ‘कोई एथिक्स नहीं’

Mumbai News : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया है, जिसने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है। इस पोस्ट को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की खराब तबीयत और उससे जुड़ी मीडिया कवरेज से जोड़कर देखा जा रहा है। धर्मेंद्र के अस्पताल का एक वीडियो वायरल होने के बाद से ही मीडिया की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत ठीक नहीं है, जिसके बाद से पैपराजी लगातार उनके घर के बाहर मौजूद हैं। इसी बीच, अस्पताल से उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस घटनाक्रम पर धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने भी नाराजगी जताई थी। अब अमिताभ बच्चन के एक पोस्ट ने इस बहस को और हवा दे दी है।
बिग बी का क्रिप्टिक पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक संक्षिप्त पोस्ट में लिखा: ‘नो एथिक्स. कोई भी आचार नीति नहीं है।’ हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस इसे सीधे तौर पर धर्मेंद्र के वीडियो को वायरल करने वालों और लगातार कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों पर एक टिप्पणी मान रहे हैं।

“नो एथिक्स. कोई भी अचार नीति नहीं है।” — अमिताभ बच्चन

उनके इस पोस्ट के बाद कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने मीडिया के इस रवैये की आलोचना की और बिग बी की बात का समर्थन किया। लोगों का मानना है कि किसी की खराब तबीयत के समय इस तरह की कवरेज और वीडियो वायरल करना नैतिक रूप से गलत है।
जब जया बच्चन भी भड़की थीं
यह पहली बार नहीं है जब बच्चन परिवार ने पैपराजी के व्यवहार पर गुस्सा जाहिर किया है। हाल ही में, जया बच्चन का भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह फोटोग्राफर्स पर भड़कती नजर आ रही थीं। अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ एक इवेंट में पहुंचीं जया ने फोटो खींच रहे फोटोग्राफर्स को डांटते हुए कहा था, “आप लोग फोटो लो, बदतमीजी मत करो। चुप रहो और मुंह बंद रखो, फोटो लो… खत्म। ऊपर से कमेंट करते रहते हो।”
इन घटनाओं ने एक बार फिर सेलिब्रिटी की निजता और मीडिया की नैतिक सीमाओं को लेकर बहस छेड़ दी है। धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर जिस तरह की रिपोर्टिंग हुई, उससे कई सेलेब्स असहज हैं और अब अमिताभ बच्चन के पोस्ट ने इस मुद्दे को और गंभीरता से सामने ला दिया है।