MP Weather: मध्यप्रदेश में आए दिन बिन मौसम बारिश से जहां आम जन जीवन काफी ज्यादा हताश हुआ है, लेकिन वहीं अभी भी कई इलाकों में बदरी छाई हुई है। ऐसे में बादलों के मध्य गर्मी बढ़ने (Heat Increase) लगी है। मौसम विभाग (IMD Forecast) की मानें तो अभी भी कई इलाकों में तेज बरसात की आशंका बनी हुई है। आज से लेकर अगले एक दो दिन में कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ बिजली और आंधी तूफ़ान का अलर्ट भी जारी किया हैं।
अभी मौजूदा समय में एक साथ कई सिस्टम एक्टिव हो गए है, जिसके असर से प्रदेश में बरसात की आशंका जताई गई है। आज शनिवार को भी भोपाल, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, सागर, शहडोल, जबलपुर संभाग के जिलों में बारिश होने की आशंका है। वही चंबल संभाग एवं शिवपुरी जिले में ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जारी कर दिया गया हैं।
वहीं जिन इलाकों में बीते 24 घंटों के बीच भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इनमें इंदौर, खजुराहो, मंडला और सिवनी शामिल हैं। इतनी गर्मी के पश्चात इंदौर में शाम के समय बारिश देखने को मिली है। इंदौर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, खजुराहो, राजगढ़, मंडला और सिवनी में भी प्री-मानसून बारिश जारी है। मंडला में एक और इंदौर में एक में 0.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। खजुराहो में सबसे ज्यादा 6 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई।
Also Read – Interesting GK Questions : ऐसा कौन सा वाहन है,जो आपके ऊपर से चला जाता है, फिर भी आपको कुछ नही होता है
मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया है कि भोपाल चंबल, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा शहडोल और सागर में कहीं-कहीं मौसम बदलने के संकेत जताए गए हैं। 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। कुछ जिलों में गर्मी का प्रभाव बना रहेगा। खजुराहो मलाजखंड भोपाल ग्वालियर जबलपुर आदि शहरों में टेंपरेचर में भी भारी वृद्धि देखने को मिलेगी, जबकि धार बैतूल खंडवा खरगोन नर्मदा पुरम बुरहानपुर सिवनी कटनी छिंदवाड़ा जबलपुर के कुछ हिस्से में हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती हैं।
मौसम स्पेशलिस्टों के अनुसार शनिवार दोपहर बाद भोपाल, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम स्पेशलिस्ट ने बताया कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ और उससे लगे ओडिशा पर हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन चक्र बना हुआ है।