पेंच टाइगर रिजर्व: बाघिन ‘जुगनी’ ने 3 शावकों को दिया जन्म, पर्यटकों ने बनाया वीडियो

Seoni News : मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा एक बार फिर बढ़ा है। यहां ‘जुगनी’ नाम की मशहूर बाघिन ने तीन शावकों को जन्म दिया है। बुधवार शाम सफारी कर रहे कुछ पर्यटकों को यह अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब बाघिन अपने नन्हे शावकों के साथ घूम रही थी। इस खूबसूरत पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में बाघिन जुगनी एक शावक को अपने मुंह में दबाकर सुरक्षित स्थान की ओर ले जाती दिख रही है, जबकि दो अन्य शावक उसके पीछे-पीछे चल रहे हैं। यह नजारा देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। इस घटना के बाद रिजर्व प्रबंधन ने बाघिन और शावकों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाए हैं।
सुरक्षा के लिए नाइट सफारी पर रोक
पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पार्क के कर्मचारियों ने भी बफर एरिया में बाघिन और उसके तीनों शावकों को देखा है। उन्होंने कहा कि इस समय बाघिन अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार ठिकाना बदल रही है और किसी भी तरह की मानवीय दखलंदाजी उसके लिए खतरनाक हो सकती है।
उनके अनुसार कहा जा रहा है कि  “बाघिन अभी अपने बच्चों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रही है और ऐसे समय में उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों से बचाने की जरूरत होती है।” 
इसी को ध्यान में रखते हुए, रिजर्व प्रशासन ने बफर एरिया में होने वाली नाइट सफारी को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है। अधिकारियों का मानना है कि रात में वाहनों की तेज रोशनी और आवाज से बाघिन और शावक परेशान हो सकते हैं, जिससे उनका व्यवहार आक्रामक हो सकता है।
लगातार निगरानी में बाघिन और शावक
रिजर्व प्रबंधन ने बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके में गश्त बढ़ा दी है। वन विभाग की टीम चौबीसों घंटे उन पर नजर रख रही है ताकि उन्हें किसी भी संभावित खतरे से बचाया जा सके। अधिकारियों के अनुसार, नए शावकों का जन्म पेंच टाइगर रिजर्व के लिए एक बेहद सकारात्मक संकेत है। यह यहां बाघों के संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सफलता को दर्शाता है।

प्रबंधन ने पर्यटकों और आम लोगों से अपील की है कि वे जंगली जानवरों की निजता का सम्मान करें और ऐसे संवेदनशील समय में उनके करीब जाने की कोशिश न करें। यह घटना पेंच में वन्यजीवों के फलते-फूलते इकोसिस्टम का प्रमाण है।