Delhi News : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, फिल्म निर्माता एकता कपूर और अभिनेता राजपाल यादव हाल ही में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन हिंदू एकता पदयात्रा’ में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें ये सितारे धीरेंद्र शास्त्री के साथ मंच पर और जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी का पारंपरिक अवतार और सादगी लोगों का ध्यान खींच रही है। इस पदयात्रा का मार्गदर्शन धीरेंद्र शास्त्री कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य सनातन हिंदू एकता का संदेश देना है।
पीले सूट में दिखीं शिल्पा, सितारे जमीन पर बैठे
वायरल तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी पीले रंग के शरारा सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वे धीरेंद्र शास्त्री के बगल में अन्य संतों और भक्तों के साथ जमीन पर बैठी दिखाई दीं।
उनके अलावा एकता कपूर और राजपाल यादव भी पूरी श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे। एक तस्वीर में शिल्पा शेट्टी बाबा के भक्तों से बात करती भी नजर आ रही हैं। इन सितारों का इस तरह एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होना चर्चा का विषय बना हुआ है।
बागेश्वर धाम के अकाउंट से साझा की गई जानकारी
बागेश्वर धाम के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की गई है। पोस्ट में बताया गया कि यह ‘सनातन एकता पदयात्रा’ का आठवां दिन था। इस मौके पर फिल्म जगत की हस्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
पोस्ट में लिखा गया, ‘अष्टम दिवस सनातन एकता पदयात्रा के अंतिम सत्र में ब्रज के पूज्य मृदुलकान्त शास्त्री जी, पूज्य देवकीनंदन ठाकुर जी, पूज्य चिन्मयानंद बापू जी और अनेक संतों ने अपने अमृतवाणी से पदयात्रा में आए सभी भक्तों को अभिसिंचित किया। फ़िल्म जगत से अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, निर्माता-निर्देशक एकता कपूर, अभिनेता राजपाल यादव ने भी अपने उद्गार प्रकट किए।’
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इन फिल्मी सितारों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि यह पदयात्रा 7 नवंबर को शुरू हुई थी और 16 नवंबर को इसका समापन होगा।