Indore News : सरकारी फैसलों और विभागीय कामकाज की जानकारी देने के लिए अब इंदौर के आला अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं।
जनता से सीधे संवाद और सूचनाओं के त्वरित प्रसार के इस दौर में अधिकारियों की लोकप्रियता उनके फॉलोअर्स की संख्या से भी आंकी जा रही है। इस दौड़ में इंदौर कलेक्टर 1.85 लाख फॉलोअर्स के साथ सबसे आगे चल रहे हैं।
अब सरकारी विभागों के लिए बैठकें, दौरे और महत्वपूर्ण निर्णय सबसे पहले X पर साझा करना एक आम चलन बन गया है। इससे न केवल पारदर्शिता बढ़ती है, बल्कि जानकारी भी तेजी से आम लोगों तक पहुंचती है।
कलेक्टर, कमिश्नर और महापौर: कौन कितना सक्रिय?
फॉलोअर्स की संख्या के मामले में इंदौर कलेक्टर का आधिकारिक X अकाउंट (@IndoreCollector) पहले स्थान पर है। आईएएस शिवम वर्मा के नेतृत्व वाले इस अकाउंट के 1.85 लाख फॉलोअर्स हैं। इस पर लगातार बैठकों और प्रशासनिक फैसलों की जानकारी अपडेट की जाती है। यह अकाउंट मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग समेत सात महत्वपूर्ण हैंडल्स को फॉलो करता है।
वहीं, संभागायुक्त आईएएस डॉ. सुदाम खाड़े का X अकाउंट (@CommissionerInd) भी काफी सक्रिय है, जिसके 74.2 हजार फॉलोअर्स हैं। इस पर संभागायुक्त के दौरों और बैठकों से जुड़ी जानकारियां प्रमुखता से साझा की जाती हैं।
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का व्यक्तिगत अकाउंट भी बेहद सक्रिय है। एक जनप्रतिनिधि के तौर पर वह निगम के कार्यों, सरकारी योजनाओं और पार्टी की गतिविधियों की जानकारी लगातार पोस्ट करते हैं। उनके 44.9 हजार फॉलोअर्स हैं।
पुलिस और निगम के अधिकारियों का सोशल मीडिया रिपोर्ट कार्ड
इंदौर के पुलिस कमिश्नर आईपीएस संतोष सिंह का आधिकारिक हैंडल (@CP_INDORE) भी सूचनाओं के प्रसार में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस अकाउंट के 23.3 हजार फॉलोअर्स हैं और इस पर पुलिस के फैसलों और बैठकों की जानकारी दी जाती है।
दूसरी ओर, इंदौर नगर निगम का आधिकारिक X अकाउंट (@IndoreSmartCity) 13.8 हजार फॉलोअर्स के साथ सक्रिय है। हालांकि, निगमायुक्त दिलीप यादव का व्यक्तिगत अकाउंट फिलहाल सक्रिय नहीं है। उनके 8,923 फॉलोअर्स हैं, लेकिन यह अकाउंट उनके कटनी कलेक्टर रहने के दौरान ही ज्यादा सक्रिय था।
कैसा है पुलिस के अन्य अधिकारियों के अकाउंट्स का हाल?
पुलिस विभाग में कमिश्नर के अलावा अन्य अधिकारियों के X अकाउंट्स की सक्रियता और फॉलोअर्स में काफी अंतर दिखता है। एडिशनल सीपी अमित सिंह के अकाउंट पर केवल 34 फॉलोअर्स हैं और वे ज्यादा सक्रिय नहीं हैं।
हालांकि, डीसीपी ट्रैफिक का अकाउंट 2,779 फॉलोअर्स के साथ और क्राइम ब्रांच इंदौर का अकाउंट 3,888 फॉलोअर्स के साथ काफी सक्रिय है। जोन-वार डीसीपी की बात करें तो जोन-2 के 2,552 और जोन-4 के 1,353 फॉलोअर्स हैं, और ये अकाउंट्स सक्रिय हैं। वहीं, जोन-1 के 431 फॉलोअर्स हैं जबकि जोन-3 का अकाउंट 311 फॉलोअर्स के साथ लगभग निष्क्रिय है।