सलमान संग काम करने पर सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी, बिग बॉस के बाद दिया बड़ा बयान

Mumbai News : बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने उन अटकलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिनमें उनके और सलमान खान के साथ काम करने की बात कही जा रही थी। हाल ही में अपने एक यूट्यूब व्लॉग में सुनीता ने इस विषय पर खुलकर बात की और भविष्य में सलमान के साथ काम करने की इच्छा जताई।

यह चर्चा तब शुरू हुई जब सुनीता आहूजा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में मेहमान बनकर पहुंची थीं। शो के होस्ट सलमान खान के साथ उनकी मजेदार बातचीत और केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, जिसके बाद से ही दोनों के एक साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आने के कयास लगाए जा रहे थे।

यूट्यूब व्लॉग में किया खुलासा

अपने यूट्यूब चैनल पर एक प्रशंसक के सवाल का जवाब देते हुए सुनीता ने इस मामले पर स्थिति स्पष्ट की। उनसे पूछा गया था कि क्या वह और सलमान खान भविष्य में साथ काम करने की योजना बना रहे हैं।

“अभी तक हमें कुछ नहीं पता। अगर हम साथ में काम करते हैं, तो मैं सबसे पहले आप लोगों को खुशखबरी जरूर सुनाऊंगी। मैं सलमान के साथ काम करना चाहूंगी, क्योंकि वह बहुत अच्छे इंसान हैं।” — सुनीता आहूजा

सुनीता ने ‘बिग बॉस’ में अपने स्वागत के लिए सलमान खान का शुक्रिया भी अदा किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने बिग बॉस में जिस तरह मेरा स्वागत किया, वह मुझे काफी अच्छा लगा। शुक्रिया सलमान।”

‘बिग बॉस’ में हुई थी मजेदार बातचीत

शो के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान सलमान ने सुनीता से मजाकिया अंदाज में पूछा था कि उनके पार्टनर (गोविंदा) को कैसे सुधारा जाए। इस पर सुनीता ने भी मजाकिया जवाब देते हुए सलमान से ही टिप्स मांगे थे। इसी बातचीत के दौरान सलमान ने कहा था, “जब हम दोनों साथ में काम करेंगे तो बात करेंगे।” इस टिप्पणी के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म हो गया था।

गोविंदा की सेहत पर भी दिया अपडेट

इसी व्लॉग में सुनीता ने अपने पति और अभिनेता गोविंदा के स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोविंदा अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। कुछ समय पहले गोविंदा घर पर अचानक बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। सुनीता के अनुसार, गोविंदा अपनी नई फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहे थे, जिसके चलते उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या हुई थी।