बाल दिवस के उपलक्ष्य में गोटू की चाल, मालवा मिल क्षेत्र में एक विशेष कार्यक्रम ‘कल्पना की उड़ान’ आयोजित किया गया। इस आयोजन में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, आयुक्त दिलीप कुमार यादव, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया, अपराजिता रोहित सिसोनिया सहित बड़ी संख्या में बच्चे और स्थानीय लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम नगर निगम इंदौर, स्मार्ट सिटी, यूनिसेफ और नेचुरल नेबरहुड 2.0 के संयुक्त प्रयासों से आयोजित किया गया।
बच्चों के लिए आकर्षक गतिविधियाँ और विशेष वितरण
इस विशेष अवसर पर बच्चों के लिए मैजिक शो, गेम्स एक्टिविटी, और मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही 3 आर केंद्र के माध्यम से बच्चों को आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गया, जिससे बच्चों में स्वच्छता और जिम्मेदारी का संदेश पहुंचाया जा सके।

वर्ल्ड टॉयलेट डे के लिए मिस्टर हाइजीन मस्कट लॉन्च
आगामी 19 नवंबर वर्ल्ड टॉयलेट डे के तहत आयोजित होने वाले ‘गेट टू गेदर टॉयलेट’ अभियान की तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए इस कार्यक्रम में मिस्टर हाइजीन मस्कट का महापौर और आयुक्त द्वारा विमोचन किया गया।
यह मस्कट बच्चों और नागरिकों के बीच स्वच्छता के महत्व को रोचक और प्रभावशाली तरीके से पहुँचाने का उद्देश्य रखता है।
महापौर ने कहानी के माध्यम से दी प्रेरक सीख
कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बच्चों को प्रसिद्ध कछुए और खरगोश की कहानी सुनाई।
उन्होंने समझाया कि—
- ओवर कॉन्फिडेंस हमेशा नुकसान पहुंचाता है,
- जबकि निरंतर प्रयास और अनुशासन हमें सफलता दिलाते हैं।
- उन्होंने यह भी कहा कि यदि सभी लोग मिलकर मेहनत करें, नियम बनाकर आगे बढ़ें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। इसी भावना के साथ इंदौर हर बार स्वच्छता में नंबर वन बनकर दिखाता है।
आयुक्त ने स्वच्छता अभियान में सभी की भागीदारी पर दिया जोर
आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने घोषणा की कि 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे के अवसर पर पूरे शहर में—
- हर घर,
- हर स्कूल,
- और हर समुदाय में
स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब सभी नागरिक इसमें उत्साहपूर्वक भाग लेंगे।