रायसेन, मध्य प्रदेश: जिले के भोपाल-विदिशा मार्ग पर रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रतातलाई गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 24 लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग सीहोर जिले में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव सेमरा लौट रहे थे। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित कर बचाव कार्य में मदद की।
कैसे हुआ यह हादसा?
पुलिस से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली अपने रास्ते पर जा रही थी, तभी सामने से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर से जुड़ी ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर ही पलट गई। ट्रॉली में सवार लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े, जिससे कई लोगों को गंभीर चोटें आईं।
10 गंभीर घायल भोपाल रेफर
हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस और अन्य वाहनों की मदद से सभी घायलों को तुरंत रायसेन जिला अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने 14 लोगों को मामूली चोटों के कारण भर्ती कर लिया, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिधू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि कार चालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता सभी घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है।