कोलकाता: कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराकर एक यादगार जीत दर्ज की है। इस रोमांचक मुकाबले में जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। यह 15 साल में पहला मौका है जब दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय धरती पर कोई टेस्ट मैच जीता है।
पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बावजूद भारतीय टीम इस मौके को भुनाने में नाकाम रही और एक शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। 124 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी भारतीय टीम 93 रनों पर ढेर हो गई।
चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाजी ध्वस्त
मैच जीतने के लिए मिले 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारत की ओर से सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर ही कुछ संघर्ष कर सके, जिन्होंने 31 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।
दक्षिण अफ्रीका के लिए स्पिनर साइमन हार्मर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारतीय मध्यक्रम की कमर तोड़ दी। उनका अच्छा साथ केशव महाराज और मार्को जानसेन ने दिया, जिन्होंने दो-दो विकेट हासिल किए। एडेन मार्करम को भी एक सफलता मिली।
बावुमा की पारी ने पलटा मैच
इससे पहले, मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 153 रनों पर समाप्त हुई थी। एक समय संकट में दिख रही टीम के लिए टेम्बा बावुमा संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने 55 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को 123 रनों की कुल बढ़त दिलाई, जो अंत में निर्णायक साबित हुई।
भारत की तरफ से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को दो-दो सफलताएं मिलीं, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट चटकाया। हालांकि, गेंदबाजों के इस प्रयास के बावजूद भारतीय बल्लेबाज टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।