इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रशासनिक व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। उन्होंने जिले में तैनात चार अपर जिलाधिकारियों (ADM) के बीच नए सिरे से काम का बंटवारा कर दिया है। इस फेरबदल में युवा और चर्चित आईएएस अधिकारी नवजीवन पवार को सबसे अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसमें शहर की कमान के साथ कानून-व्यवस्था भी शामिल है।
पदभार ग्रहण करने के बाद से ही कलेक्टर आशीष सिंह प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को यह आदेश जारी किया, जिसका उद्देश्य विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तेज करना है।
पवार को शहर, राय को ग्रामीण क्षेत्र की कमान
नए कार्य विभाजन के अनुसार, अपर कलेक्टर नवजीवन पवार को इंदौर शहर की कमान सौंपी गई है। उन्हें कानून-व्यवस्था (Law and Order) और राजस्व (Revenue) जैसे महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा, वह मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (CM Helpline), जनसुनवाई और समय-सीमा (TL) की बैठकों की निगरानी भी करेंगे। पवार अपनी कार्यशैली को लेकर काफी लोकप्रिय रहे हैं और उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना प्रशासनिक हलकों में चर्चा का विषय है।
वहीं, अपर कलेक्टर रोशन राय को इंदौर ग्रामीण क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। उनके जिम्मे पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, कृषि और संबंधित विभाग रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों और योजनाओं को गति देना उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी।
सपना लोवंशी और गौरव बेनल की भूमिका
कलेक्टर के आदेश के मुताबिक, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी को महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया है। वह निर्वाचन कार्यों के लिए नोडल अधिकारी भी होंगी। इन विभागों का सीधा संबंध सामाजिक कल्याण और मानव विकास से है।
चौथे अपर कलेक्टर गौरव बेनल को प्रोटोकॉल का जिम्मा सौंपा गया है। इसके साथ ही वह खाद्य, नागरिक आपूर्ति, खनिज, श्रम और नगरीय विकास से जुड़े मामलों को देखेंगे। इस कार्य विभाजन से उम्मीद है कि जिले में प्रशासनिक कामकाज में तेजी आएगी और आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सकेगा। यह फेरबदल कलेक्टर आशीष सिंह की नई टीम के साथ काम करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।