ट्रोल करने वाले को मलाइका का करारा जवाब! बोलीं -“मेरे लिए दिमाग की शांति ज्यादा मायने रखती है”

Mumbai News: अपनी फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। हाल ही में अपने 50वां जन्मदिन पर मलाइका ने इस ट्रोलिंग पर खुलकर बात की है और बताया है कि वो इन सबसे कैसे निपटती हैं।

एक मीडिया इंटरव्यू में मलाइका ने साफ किया कि वो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीती हैं और आसपास के शोर-शराबे से खुद को प्रभावित नहीं होने देतीं। चाहे अरबाज खान से उनका तलाक हो, सिंगल मदर के तौर पर बेटे अरहान की परवरिश हो या फिर अर्जुन कपूर के साथ उनका रिश्ता, उन्हें अक्सर आलोचना का सामना करना पड़ा है।

‘ट्रोल तो हमेशा ट्रोल ही रहेंगे’…

सोशल मीडिया पर होने वाली नेगेटिविटी से निपटने के तरीके पर बात करते हुए मलाइका ने कहा कि उन्होंने अपनी सच्चाई पर ध्यान देना सीख लिया है। एक्ट्रेस ने कहा – “मैंने अपनी सच्चाई पर फोकस करना सीख लिया है और मैं नेगेटिविटी को अपना सेल्फ वर्थ डिसाइड नहीं करने देती। ट्रोल्स तो हमेशा ट्रोल्स ही रहेंगे। लेकिन, मैं खुद को उस टॉक्सिसिटी में शामिल नहीं कर सकती। मेरे लिए मेरी फैमिली, फ्रेंड्स और मेरे दिमाग की शांति ज्यादा मायने रखती है।” 

उन्होंने स्पष्ट किया कि वह नकारात्मक कमेंट्स को खुद पर हावी नहीं होने देतीं और अपने परिवार व मानसिक शांति को प्राथमिकता देती हैं।

एक्टिंग से ज्यादा डांस में मिली संतुष्टि..

मलाइका ने अपने करियर पर भी बात की और स्वीकार किया कि उन्हें एक्टिंग से कभी वैसी संतुष्टि नहीं मिली, जो एक डांस नंबर को परफॉर्म करने में मिलती है। उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल सच है कि एक्टिंग ने कभी भी मुझे वैसी तसल्ली नहीं दी जो किसी डांस नंबर को परफॉर्म करने में मिलता है। मुझे एक्टिंग पसंद थी, लेकिन डांस करना मुझे अपना-सा लगता है।”

मलाइका ने ‘आइटम नंबर’ के लेबल पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पहले यह शब्द थोड़ा सीमित करने वाला लगता था, लेकिन अब चीजें बदल गई हैं।

उन्होंने कहा, “आज मैं देखती हूं कि कितने कलाकार इसे एक रचनात्मक चुनौती के रूप में लेते हैं। अब फोकस प्रदर्शन, कॉन्सेप्ट और इस बात पर होता है कि कोई गाना कहानी में कैसे फिट बैठता है। इन नंबर्स को बनाने में जो मेहनत लगती है, उसके प्रति अब अधिक सम्मान है।”