कुछ दिन पहले ही एक दिल दहला देने वाला ट्रैन हादसा हुआ। वहीं अब हाल ही में एक और ट्रैन हादसे की खबर सामने आ गई है। दरअसल, ओडिशा के बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। यहां एक ही रेलवे ट्रैक पर यात्री गाड़ी और मालगाड़ी आ गई थी। हालांकि, दोनों ट्रेनों के बीच फासले के कारण ट्रेनों को तुरंत रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
दरअसल, छत्तीसगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते बचा है। यहां एक ही पटरी पर आमने सामने से मोमो ट्रेन और मालगाड़ी आ गई। दोनों ट्रेनों के बीच थोड़ा सा ही फासला बचा था, यदि समय पर ट्रेन या मालगाड़ी नहीं रुकती तो उड़ीसा ट्रेन जैसा हादसा हो सकता था। दोनों ट्रेनों को तुरंत रोक दिया गया यदि यह ट्रेन नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
गनीमत रही कि दोनों ट्रेनों के बीच 150 से 200 मीटर की दूरी रही, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जैसे ही यात्रियों को इस बारे में पता चला कई यात्री ट्रेन से उतरकर इस घटना का वीडियो बनाने लगे। हाल ही में ओडिशा के बालासोर के बाद मध्य प्रदेश में भी बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बुधवार को जबलपुर में LPG से भरी मालगाड़ी गैस फैक्ट्री के अंदर डिरेल हो गई। हालांकि, बड़ा हादसा नहीं हुआ। /इसके अलावा उसी दिन कटनी में रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर कर नीचे आ गए।