इंदौर के रॉबर्ट नर्सिंग होम में शनिवार को संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अस्पताल परिसर में चल रहे सभी विकास कार्यों का विस्तार से निरीक्षण किया गया। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि रॉबर्ट नर्सिंग होम में इलाज कराने आने वाले बड़ी संख्या में मरीजों को देखते हुए प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की शुरुआत तत्काल की जाए, ताकि उन्हें सस्ती दवाइयां, इंजेक्शन और मेडिकल उपकरण मिल सकें।
पुरानी बिल्डिंग संरक्षित रहे, नई बिल्डिंग पास की भूमि पर बने
डॉ. खाड़े ने कहा कि अस्पताल की ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व वाली पुरानी बिल्डिंग को सुरक्षित रखा जाए। इसके साथ ही पास की खाली भूमि पर नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य विशेष कार्ययोजना के तहत गुणवत्ता और पूरी पारदर्शिता के साथ किए जाएं। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज शुरू करने पर भी जोर दिया गया।
मरीजों के लिए रियायती इलाज और आधुनिक सुविधाएं
बैठक में बताया गया कि ओल्ड सीहोर रोड स्थित रॉबर्ट नर्सिंग होम में बड़ी संख्या में मरीज अत्यंत रियायती दरों पर इलाज करवाते हैं। वर्तमान में अस्पताल में 70 बेड, बेहतर आईसीयू यूनिट, और किडनी रोगियों के लिए नाममात्र शुल्क पर डायलिसिस सुविधा उपलब्ध है।
ब्लड बैंक और कैंसर डे केयर सेंटर निर्माणाधीन
चेरिटेबल ट्रस्ट की मदद से अस्पताल में अत्याधुनिक ब्लड बैंक यूनिट बनाई जा रही है। साथ ही कैंसर मरीजों के लिए कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर का निर्माण तेजी से जारी है, जिसमें आगे चलकर सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
अस्पताल परिसर में परिजनों के लिए सुव्यवस्थित वेटिंग लाउंज, एक नई लिफ्ट, ऑपरेशन थिएटर का रिनोवेशन और नई जनरेटर यूनिट लगाने जैसे कार्य भी प्रगति पर हैं।
समिति ने दिए सुझाव
बैठक में मानद सचिव डॉ. वी.एस. यशलाह, संयुक्त सचिव डॉ. मुकेश खापरा, कोषाध्यक्ष डॉ. सर्वज्ञ भटनागर सहित बोर्ड के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने अस्पताल की जरूरतों और आगे के विकास कार्यों को लेकर सुझाव भी दिए।