इंदौर से नागपुर के बीच सुविधाजनक और आधुनिक बस सेवा की शुरुआत सोमवार को एआईसीटीएसएल परिसर से की गई। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नई स्लीपर एसी बस में यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्नत फीचर्स जोड़े गए हैं, जिनमें सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस सिस्टम, पैनिक बटन और वाई-फाई की सुविधा प्रमुख है। इसके अलावा यात्रियों को यात्रा के दौरान रात्रि भोजन पैकेट भी उपलब्ध कराया जाएगा।
36 सीटर क्षमता वाली यह बस इंदौर और नागपुर दोनों शहरों से रात्रि 9:15 बजे रवाना होगी। बस लगभग 10 घंटे में वाया मुल्ताई अपनी यात्रा पूर्ण करेगी। किराया 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। टिकटों की बुकिंग एआईसीटीएसएल परिसर के साथ-साथ ऑनलाइन पोर्टल www.Omst.in
पर भी की जा सकती है।
इस बस सेवा का संचालन ओम शांति ट्रेवल्स द्वारा किया जाएगा, जिसका प्रबंधन बृजमोहन राठी करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में निगमायुक्त दिलीप कुमार यादव (IAS), एआईसीटीएसएल के सीईओ अर्थ जैन (IAS) सहित कई अधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
नई सेवा के शुरू होने से इंदौर–नागपुर मार्ग पर रात के समय यात्रा करने वाले यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक और आधुनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।