Saria Cement Rate: हर व्यक्ति का अपने घर का मकान बनाने का सपना होता है। लोग साल दर साल योजनाएं बनाते हैं। जमीन खरीदने के लिए पैसा जुटाने से लेकर घर बनाने के लिए पैसा इकट्ठा करने तक पाई-पाई जोड़ी जाती है। इसके अलावा और भी कई चीजें हैं जिसकी वजह से लोगों का सपना पूरा होने में दिक्कत आती है। भवन निर्माण के लिए सामग्री की बढ़ती कीमतें भी एक कारण है जिस वजह से लोगों का सपना साकार नहीं हो पाता है। लेकिन अब लोहा सरिया सस्ता हो गया है। जिसके चलते घर बनाने वालो का सपना साकार हो जाएगा।
दरअसल, आज घरों में ज्यादातर 10MM व 12MM का सरिया इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा 16, 20, 25 और 32MM का सरिया उच्च स्तरीय प्रोजेक्ट्स में उपयोग किया जाता है जैसे पुल निर्माण व फैक्ट्री आदि में यह सरिया उपयोग में लाया जाता है। आइए जानते है क्या है नए रेट।
Also Read – Gold-Silver Price : सोने का भाव स्थिर, चांदी में की कीमतों में उछाल, यहां देखें लेटेस्ट दाम
अधिक मांग होने के बावजूद जून माह में सरिया व सीमेंट के दामों में गिरावट आई है। हालांकि, सीमेंट के दाम में ज्यादा कमी नहीं आई, लेकिन सरिया के दामों में करीब 450 रुपए प्रति क्वेन्टल की कमी दर्ज की गई है। जनवरी माह में सरिया 6600 के करीब था उसके बाद लगातार दामों के कमी आती गई और जून माह की शुरुआत में सरिया के दाम 6150 रुपए है यानी करीब 450 रुपए की कमी प्रति क्वेन्टल आई है।
वहीं सीमेंट का बैग जनवरी माह में 425 रुपए तक बिका और अब सीमेंट के दाम में भी प्रति बैग 25 रुपए कमी आई है। अप्रैल माह के बाद निर्माण कार्यो में तेजी आती है और सीमेंट सरिया की डिमांड एकदम से बढ़ जाती है हालांकि ये प्रतिवर्ष होता है लेकिन इस बार डिमांड भी अधिक दर्ज की गई है । वहीं उच्च गुणवत्ता का सरिया जैसे टाटा स्टील के दामों में भी गिरावट देखी गई है । हालांकि, इनके रेत सामान्य सरिया से 200 से 300 रुपए हमेशा अधिक रहते है उसी अनुपात में टाटा स्टील के दाम में भी 300 रुपए प्रति क़वेन्टल कमी दर्ज की गई है।