मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बहुप्रतीक्षित फीचर जारी कर दिया है। इस नए अपडेट के बाद अब किसी अनजान नंबर पर मैसेज भेजने के लिए उसे फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करने की अनिवार्यता खत्म हो गई है। यह सुविधा यूजर्स के अनुभव को पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाती है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें अक्सर डिलीवरी एजेंट, कैब ड्राइवर या किसी सर्विस प्रोवाइडर से एक बार संपर्क करना होता है।
बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें मैसेज
WhatsApp ने इस प्रक्रिया को बेहद सरल बना दिया है। अब यह फीचर सीधे ऐप के अंदर ही उपलब्ध है। अगर आप भी इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें:
स्टेप 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें।
स्टेप 2: स्क्रीन पर नीचे दाईं ओर दिखने वाले ‘New Chat’ (नई चैट) आइकन पर टैप करें।
स्टेप 3: अब सबसे ऊपर दिख रहे सर्च बार पर टैप करें और वह फोन नंबर टाइप करें जिस पर आप मैसेज भेजना चाहते हैं। ध्यान रहे कि नंबर से पहले देश का कोड (+91) जरूर लगाएं।
स्टेप 4: जैसे ही आप पूरा नंबर टाइप करेंगे, आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट के नीचे वह अनजान नंबर ‘Not in your contacts’ के लेबल के साथ दिखाई देगा। उसके ठीक सामने ‘Chat’ का एक बटन नजर आएगा।
स्टेप 5: इस ‘Chat’ बटन पर टैप करते ही उस नंबर के साथ एक नई चैट विंडो खुल जाएगी और आप बिना नंबर सेव किए बातचीत शुरू कर सकते हैं।
पुराने और असुरक्षित तरीकों से मिला छुटकारा
इससे पहले, बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने के लिए यूजर्स को कई तरह के जुगाड़ अपनाने पड़ते थे। सबसे आम तरीका वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करना था, जिसमें यूजर्स को ‘wa.me/’ के साथ फोन नंबर टाइप करके एक लिंक बनाना पड़ता था। यह प्रक्रिया थोड़ी लंबी और असुविधाजनक थी।
इसके अलावा, कई लोग थर्ड-पार्टी ऐप्स का भी सहारा लेते थे। ये ऐप्स अक्सर यूजर्स के डेटा और प्राइवेसी के लिए खतरा पैदा करते थे, क्योंकि इन्हें फोन की कई गैर-जरूरी परमिशन देनी पड़ती थी। WhatsApp के इस आधिकारिक फीचर के आने से अब इन जोखिम भरे और जटिल तरीकों की कोई जरूरत नहीं रह गई है।
यूजर्स के लिए गोपनीयता और सुविधा
यह नया अपडेट यूजर्स के लिए कई मायनों में फायदेमंद है।
सुविधा: अब आपको सिर्फ एक मैसेज के लिए किसी का नंबर सेव करके अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को भरने की जरूरत नहीं है। इससे आपकी फोन बुक व्यवस्थित रहती है।
गोपनीयता: यह फीचर प्राइवेसी के लिहाज से भी एक बड़ा कदम है। जब आप किसी का नंबर सेव नहीं करते, तो वह व्यक्ति आपकी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और ‘लास्ट सीन’ जैसी निजी जानकारी नहीं देख सकता (यदि आपकी प्राइवेसी सेटिंग्स ‘My Contacts’ पर सेट हैं)।
कुल मिलाकर, WhatsApp का यह अपडेट एक छोटा लेकिन बेहद कारगर बदलाव है, जो ऐप के दैनिक उपयोग को और भी बेहतर बनाता है। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।