Khajrana Ganesji : इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में भगवान गणेशजी को पिछले 21 सालो से रक्षाबंधन पर राखी अर्पित करने की परंपरा चली आ रही है। पिछले 21 सालो से इंदौर का एक परिवार खजराना गणेशजी के लिए राखी बना रहा है। खास बात ये है कि 21 सालो में पहली बार राखी स्वदेशी थीम पर बनाई जा रही है ताकि लोगो में ये संदेश जा सके कि वे स्वदेशी वस्तुएं अपनाए और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें।
दरअसल, इंदौर का पालरेचा परिवार बीते 21 सालो से खजराना गणेशजी के लिए राखी तैयार कर रहा है। ये 22 वां साल है जब पालरेचा परिवार खजराना गणेशजी के लिए राखी तैयार की है।गौरतलब है कि राखी बनाने से पहले पुण्डरीक पालरेचा भगवान खजराना गणेश जी के दर्शन करने आते है, ताकि उन्हें राखी के स्वरूप का आइडिया मिल सके। जिसके बाद ही वे राखी बनाना शुरू करते है। पिछले कई सालो से वे राखी बनाने से पहले मंदिर आकर भगवान के दर्शन करने जरूर आते है।
गौरतलब है इस साल ऑपरेशन सिंदूर होने से राखी बनाने वाले इस परिवार ने भगवान की राखी की थीम स्वदेशी रखने का विचार किया। स्वदेशी थीम पर बनी यह राखी 40 बाय 40 इंच की तैयार की गई है। इस राखी को तैयार करने में करीब दो महीने का समय लगा। जो कि पूरी तरह से प्राकृतिक और स्वदेशी साम्रगियो से बनाई गई है।
40 बाय 40 इंच की ये राखी रक्षाबंधन के दिन सुबह ही खजराना गणेश को अभिषेक के बाद पहनाई जाएगी। इस राखी को एक दिन पहले ही भगवान के श्रृंगार के सामान के साथ खजराना मंदिर में पहुंचा दी जाती है।