भोपाल के लिंग रोड़ पर चलती BCLL बस में लगी आग, ड्राइवर की सूझबूझ से 25 यात्री सुरक्षित

Bhopal News : राजधानी भोपाल की व्यस्त लिंक रोड नंबर-1 पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक लो-फ्लोर सिटी बस में चलते-चलते आग लग गई।

बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, ड्राइवर और कंडक्टर की तत्परता से बस को तुरंत रोका गया और उसमें सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।

घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में जाम की स्थिति बन गई। इस हादसे ने एक बार फिर भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) की बसों के रखरखाव और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ड्राइवर-कंडक्टर की सूझबूझ ने टाला बड़ा हादसा

जानकारी के मुताबिक, TR-4 रूट की यह बस बैरागढ़ से एम्स की ओर जा रही थी। बस जैसे ही बोर्ड ऑफिस चौराहे से आगे बढ़ी, यात्रियों ने पिछले हिस्से से धुआं निकलते देखा और शोर मचाना शुरू कर दिया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ड्राइवर ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोका।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्रेक लगते ही कंडक्टर ने तेजी से दरवाजे खोले और यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा। इस सूझबूझ भरे फैसले के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय बस में करीब 20 से 25 यात्री मौजूद थे, जिन्हें कोई चोट नहीं आई।

खराब रखरखाव पर फिर उठे सवाल

यह पहली बार नहीं है जब BCLL की किसी बस में इस तरह की खतरनाक खामी सामने आई हो। पिछले कुछ महीनों में कई लो-फ्लोर बसें बीच सड़क पर खराब हो चुकी हैं। अकसर बसों में इंजन ओवरहीटिंग, वायरिंग में शॉर्ट-सर्किट और ब्रेक फेल जैसी शिकायतें मिलती रही हैं। प्रारंभिक जांच में इस घटना का कारण भी इंजन में तकनीकी खराबी को माना जा रहा है।

TR-4 रूट भोपाल के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त रूटों में से एक है। इस पर रोजाना हजारों छात्र, दफ्तर जाने वाले कर्मचारी, मरीज और आम नागरिक सफर करते हैं। चलती बस में आग की घटना ने सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल, अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।