अग्रसेन चौराहा से तीन इमली चौराहा तक बनेगा सुंदर और आदर्श रोड

स्वतंत्र समय, इंदौर

जनकार्य प्रभारी राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि इंदौर शहर में आदर्श रोड के तहत किए जा रहे विकास कार्यों की संख्या में आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं विधायक राकेश शुक्ला गोलु द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 में रूपये 732.73 लाख की लागत से अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुए, तीन ईमली चौराहा तक सडक़ सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य मनीष मामा शर्मा, पार्षद मृदुल अग्रवाल, रूपा दिनेश पांडे, पूर्व एमआईसी सदस्य शोभा रामदास गर्ग, अन्य जनप्रतिनिधि व बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय पार्षद श्री मृदुल अग्रवाल द्वारा आभार माना गया।

तीन ईमली चौराहा तक आदर्श रोड

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आज बसंत पंचमी के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 में रुपये 732.73 लाख की लागत से अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुए, तीन ईमली चौराहा तक सड़क सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया है, क्षेत्रीय विधायक श्री शुक्ला द्वारा अपनी विधान सभा के लिए लगातार सजग रहे जिसका परिणाम रहा है कि आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 में 2 आदर्श सडक़ का भूमिपूजन किया गया। महापौर ने कहा कि हमारी परिषद ने इंदौर की आगामी जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए, पेयजल व्यवस्था के साथ ही यातायात प्रबंधन के लिए प्लान तैयार किया जाकर, कार्य प्रारम्भ किया है, जिसके लिये निगम परिषद के गठन के सवा साल में इंदौर में मां नर्मदा के चौथे चरण को पारित कर अमलीजामा पहनाने का काम किया है।

विधायक राकेश शुक्ला गोलू ने कहा कि मैं महापौर का हृदय से आभार करता हूं, और यह विश्वास करता हूं कि विधानसभा 03 को मॉडल विधानसभा बनाएंगे, महापौर के निर्देशन में यह सडक़ इंदौर की सबसे अच्छी और आदर्श सडक बनेगी, इसी क्रम में आज मान. महापौर की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 में रुपए 394.93 लाख की लागत से रीगल चौराहा से मधुमिलन चौराहा तक तथा रुपये 732.73 लाख की लागत से अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुए, तीन ईमली चौराहा तक सडक सौन्दर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया है।

अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा व तीन इमली तक सौंदर्यीकरण

प्रभारी श्री राजेन्द्र राठौर एवं प्रभारी श्री मनीष शर्मा मामा ने बताया कि अग्रसेन चौराहा से नवलखा चौराहा होते हुवे तीन ईमली चौराहा तक सडक़ मार्ग का सौन्दर्गीकरण कार्य का मान. महापौर महो. तथा विधायक महो. द्वारा भूमि पुजन किया जाएगा, उक्त निर्माण कार्य की लागत राशि रू. 732.73 लाख, सडक़ की लम्बाई रू- 1800 मीटर, सडक़ की चौड़ाई रू- 30 मीटर होगी।