इंदौर जिले में रहने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो को प्रदेश सरकार एक बड़ी सौगात देने जा रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक की आयु वाले बुजुर्गो को कटरा में स्थित मां वैष्णोदेवी की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।
ये यात्रा 6 सितबंर 2025 से इंदौर से रवाना होगी जो कि 11 सितंबर 2025 को वापस इंदौर आएगी। खास बात ये है कि इस तीर्थ यात्रा का पूरा खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। यानी यात्रा में रहना खाना सब फ्री रहेगा।
वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने बताया कि इंदौर से 200 बुजुर्ग यात्रा पर जाएगे। साथ ही इच्छुक बुजुर्गों से 25 अगस्त तक आवेदन मंगवाए गये है। आपको बता दें कि ये आवेदन इंदौर नगर निगम के जोनल कार्यालयों, सभी जनपद पंचायत कार्यालयों और नगर परिषद कार्यालयों में जमा किये जा सकते है।