इंदौर शहर के सन सिटी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना हुई। यहाँ के नामी बिल्डर मनोज नागर पर अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी। गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत नजदीकी बॉम्बे हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और खतरे से बाहर हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई घटना की पूरी कहानी
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, मनोज नागर सन सिटी कॉर्नर पर खड़े थे। उसी दौरान एक युवक वहाँ पहुँचा और अचानक फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी से बचने के लिए नागर भागते हुए मुख्य गेट तक पहुँचे, लेकिन हमलावर ने वहाँ भी उन्हें निशाना बनाया। दूसरी गोली उनके हाथ पर लगी। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी और घायल बिल्डर को अस्पताल पहुँचाया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
फायरिंग की खबर मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुँचा। हालांकि हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद वहाँ से फरार हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई टीमें गठित की गई हैं जो हमलावर की तलाश में जुटी हैं। इसके लिए आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
रियल एस्टेट जगत में मचा हड़कंप
बिल्डर पर हुए इस हमले की खबर से इंदौर के रियल एस्टेट सेक्टर में हड़कंप मच गया है। कई लोग इस वारदात को आपसी रंजिश या किसी पुराने विवाद से जोड़कर देख रहे हैं।