Public Stunt : सोशल पर इन दिनों रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की परवाह तक नहीं कर रहे है। बस उनकी रील वायरल होना चाहिए। फिर चाहे उन्हें कोईभी स्टंट करना पड़े। रील बनाने की दीवानगी से आए दिन कितने ही लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते है।
हाल ही में एक ऐसा ही मामला उज्जैन से सामने आया है। दरअसल, उज्जैन में एक पिता ने अपने 9 साल के बेटे को चलती कार के बाहर गेट पर लटका दिया। ये देखकर पुलिसकर्मी ने कंट्रोल रूम को सूचित किया और कुछ ही देर में पुलिस ने कार को रोका और पिता को जमकर फटकार लगाई। इस पर लड़के के पिता कहने लगे वह ऐसे मस्ती कर रहा था।
दरअसल, ये घटना मंगलवार-बुधवार की रात करीब 12 बजे की है। उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे से गुजरते हुए चिमनगंज मंडी थाने में पदस्थ आरक्षक सर्वेश मालवीय ने देखा कि एक फॉर्च्यूनर कार के ड्रायवर साइड के दरवाजे से बच्चा बाहर लटक रहा था। तभी आरक्षक ने तुरंत वायरलेस सेट से कंट्रोल रूम को इस बारे जानकारी दी।
वहीं महिला थाना प्रभारी टी.आई लीला सोलंकी और आरक्षक सर्वेश मालवीय ने कार का पीछा किया और कार को रूकवाया। कार रूकते ही ड्राइवर दीपक पमनानी पुलिस को देखकर कान पकड़कर माफी मांगने लगा। उसने कहा बेटा मस्ती में स्टंट कर रहा था। तभी टीआई सोलंकी ने उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि ये मजाक नहीं है, बच्चे की जान के साथ खिलवाड़ है।
हालाकि ये घटना देर रात को हुई, इसलिए उस समय कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई। बुधवार सुबह पिता दीपक पमनानी के खिलाफ चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए है।