राजा रघुवंशी पर बनेगी फिल्म, “हनीमून इन शिलॉन्ग” में अभिनय करेंगे इंदौर के कलाकार

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड पर अब फिल्म बनने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के डायरेक्टर एस.पी. निंबावत ने राजा रघुवंशी के परिवार से राजा हत्याकांड पर फिल्म बनाने की अनुमति ले ली है और राजा के परिवार ने भी फिल्म को लेकर सहमति दे दी है।

फिल्म की स्क्रिप्ट भी फाइनल हो चुकी है। राजा और सोनम रघुवंशी पर बनने  वाली फिल्म का नाम ‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ होगा। डायरेक्टर एस.पी. निंबावत ही फिल्म को डायरेक्ट करने वाले है। गौरतलब है कि फिल्म की शूटिंग इंदौर और शिलॉन्ग में होगी। जिसमें 20% शूटिंग मेघायल के शिलॉन्ग में शूट होगी और 80% शूटिंग इंदौर में ही होगी।

‘हनीमून इन शिलॉन्ग’ मूवी में इंदौर के लोकल आर्टिस्ट भी शामिल होंगे। डायरेक्टर के मुताबिक इंदौर मे कई ऐसी जगह है, जहां फिल्म की शूटिंग के लिए काफी अच्छी लोकेशन है। फिल्हाल शूटिंग कहां होगी इस बात का पूरा खुलासा नहीं किया गया है। साथ ही हनीमून इन शिलॉन्ग मूवी में बॉलीवुड के कलाकारों को भी लिया जाएगा।

इस फिल्म के लिए राजा के भाई विपिन रघुवंशी के पास पहले दो लोगो के कॉल भी आए थे। लेकिन उस वक्त वह मेघालय में थे। सूत्रो के अनुसार बताया जा रहा है कि संभवतः अगले महीने की 15 तारीख से फिल्म बनने की शुरूआत की जा सकती है। राजा के परिवार को फिल्म की स्क्रिप्ट सही लगी। बता दें कि इस फिल्म में राजा रघुवंशी के परिवार का कोई सदस्य अभिनय नहीं करेगा। फिल्म में राजा के बचपन, स्कूल और कॉलेज के बाद शादी तक का पूरा सफर फिल्म में बताया जाएगा।