मध्य प्रदेश के Indore से सोमवार रात एक बड़ा हादसा सामने आया, रानीपुर इलाके में स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभराकर गिर गई। हादसे के समय बिल्डिंग में कई लोग मौजूद थे, जिससे कई के दबने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और इंदौर नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत-बचाव अभियान में जुट गईं।
मौके पर पहुंचे पुलिस और नगर निगम की टीमें
हादसे के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद थाने की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। इंदौर नगर निगम की राहत-बचाव टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास शुरू किए।
लगातार बारिश से बिल्डिंग में आई दरारें
स्थानीय लोगों के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश की वजह से बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं। यही कारण माना जा रहा है कि बिल्डिंग अचानक गिर गई। हालांकि, हादसे के समय ज्यादातर लोग बाहर होने की वजह से बड़ा नुकसान टल गया।
मलबे में फंसे लोगों का रेस्क्यू
थाना प्रभारी संजू कांबले ने बताया कि मलबे में कई लोग दबे होने की संभावना है। रेस्क्यू ऑपरेशन में दो JCB मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है और पुलिस लगातार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में जुटी हुई है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है।
घायल अस्पताल में भर्ती
अब तक मलबे में दबे 9 लोगों को बचा कर एंबुलेंस की मदद से एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी है। इसके अलावा, बिजली कंपनी ने एहतियातन पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बंद कर दी है ताकि राहत कार्य में कोई बाधा न आए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। वे राहत-बचाव टीम के साथ स्थिति का जायजा ले रहे हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की प्रक्रिया में सहयोग कर रहे हैं।