मध्य प्रदेश में तबादलों की बौछार, 34 पटवारियों और 64 सचिवों को बदला गया

भिण्ड जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत 64 पंचायत सचिवों का तबादला कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रभारी मंत्री की स्वीकृति के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे द्वारा की गई है। देर रात जारी सूची में विवादों में रहे सचिवों को भी अन्य विकासखंडों में भेजा गया है।

इन सचिवों की हुई नवीन पदस्थापना

जारी सूची के अनुसार, सचिव सचिन तिवारी को अकहा भिण्ड से मोहनपुरा मेहगांव भेजा गया है, जबकि रामवीर श्रीवास को बराखुर्द से गढ़पारा, और बृजेश सिंह राजावत को लहरौली से मूरतपुरा रौन में पदस्थ किया गया है। इसी तरह अतुल प्रताप सिंह, अनिल सिंह कुशवाह, ब्रजेश सिंह भदौरिया सहित अन्य सचिवों की भी जिम्मेदारियाँ बदली गई हैं।

विवादों में घिरे सचिवों को भी हटाया गया

जनपद पंचायत गोहद के दो विवादित सचिव—एंडोरी के सुरेंद्र कुशवाह और निबरौल के दिलीप सिंह गुर्जर—को हटाया गया है। सुरेंद्र कुशवाह को अब मेहगांव के कैरोरा में पदस्थ किया गया है, जबकि दिलीप गुर्जर को अटेर के बिजौरा पंचायत में भेजा गया है। दिलीप गुर्जर पर भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें हैं और गोहद थाने में मामला भी दर्ज है।

34 पटवारियों का स्थानांतरण आदेश

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने स्थानांतरण पर रोक लगने से पहले ही 34 पटवारियों का तबादला कर दिया था। इसमें हल्का क्षेत्र ही नहीं बल्कि तहसीलें भी बदली गई हैं। मसलन, भीकम सिंह सेंगर को मौ से भिण्ड, अफरोज खान को लहार से मेहगांव और शिवांशु मिश्रा को लहार से मेहगांव स्थानांतरित किया गया है।

तबादले के बाद एक सप्ताह में कार्यमुक्ति जरूरी

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्थानांतरित पटवारी एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने तहसील कार्यालय से भारमुक्त हो जाएं। इसके बाद ही उन्हें नए स्थान से वेतन और भत्ते मिलेंगे। साथ ही, तबादले के बाद कोई भी छुट्टी का आवेदन नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद ही स्वीकृत होगा।

पीसीओ और उपयंत्रियों के भी हुए तबादले

जिला पंचायत के सात पंचायत समन्वयक अधिकारियों (PCO) का भी तबादला किया गया है। इनमें रामनिवास जाटव, रामदास पावक, जबर सिंह सखवार, राजेश कुमार शर्मा जैसे अधिकारी शामिल हैं जिन्हें भिण्ड, मेहगांव, गोहद, और अटेर में भेजा गया है।

तीन उपयंत्रियों को भी बदला गया कार्यक्षेत्र

तीन उपयंत्रियों को भी प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित किया गया है। दिनेश शर्मा को भिण्ड से लहार, प्रदीप सिंह सिकरवार को लहार से अटेर, और संजय खरे को लहार से अटेर भेजा गया है। सभी को 14 दिन के भीतर कार्यभार सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।