इंदौर के पास पीथमपुर में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बगदून थाना क्षेत्र स्थित सागर श्री ऑयल कंपनी में अचानक गैस रिसाव हो गया। घटना शाम करीब 6 से 6:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। गैस रिसाव के कारण वहां काम कर रहे तीन कर्मचारियों की मौके पर ही हालत बिगड़ गई और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
कंपनी के मैनेजर लोकेश गुप्ता ने बताया कि प्लांट पर सभी कर्मचारी रोज़ाना की तरह काम कर रहे थे। अचानक गैस लीकेज होना शुरू हुआ, जिसकी चपेट में एक मजदूर आ गया और वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। जैसे ही उसके दो साथी उसे उठाने पहुंचे, वे भी गैस की चपेट में आ गए। तीनों कर्मचारी—सुनील (35), दीपक (30) और जगदीश—इंडोरमा पीथमपुर क्षेत्र के रहने वाले थे।
अस्पताल में भी नहीं बचाई जा सकी जान
बेहोश हुए तीनों कर्मचारियों को तुरंत कंपनी परिसर से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि तीनों को बेहोशी की हालत में एमवाय अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए कंपनी परिसर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि, बगदून थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी का कहना है कि उन्हें कंपनी प्रबंधन की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री पहुंचने पर वहां कोई जिम्मेदार व्यक्ति नहीं मिला, जिससे विस्तृत जानकारी मिल सके। टीआई ने कहा कि उन्हें केवल इतनी सूचना मिली है कि कुछ कर्मचारी सफाई कार्य के दौरान चपेट में आए और उन्हें एमवाय अस्पताल ले जाया गया। अपुष्ट जानकारी के अनुसार तीनों की मौत हो चुकी है।
सवालों के घेरे में कंपनी प्रबंधन
इस हादसे के बाद कंपनी प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गैस रिसाव की स्थिति से निपटने के लिए समय रहते सुरक्षा इंतजाम किए जाते, तो शायद कर्मचारियों की जान बच सकती थी। फिलहाल पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर जांच की जा रही है।