इंदौर में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां नगर निगम के डंपर की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। जिस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव शोक जताया। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को राहत राशि देने की घोषणा की। महापौर ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
इंदौर के वार्ड 54 में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। नगर निगम के एक डंपर से हुई भीषण टक्कर में 6 साल की एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस त्रासदी पर गहरा दुःख जताते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने परिजनों से संवेदना प्रकट की और आश्वासन दिया कि नगर निगम इस कठिन समय में उनके साथ खड़ा है।
महापौर ने तुरंत एक्शन लेते हुए ₹2 लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है और स्पष्ट किया है कि यदि घटना में वाहन चालक की लापरवाही या डंपर की तकनीकी खामी सामने आती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।