पूर्व विधायक के घर युवती ने पिस्टल से खुद को मारी गोली, 2 माह बाद होनी थी शादी

सतना जिले के चित्रकूट से एक चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है। कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के निवास पर काम करने वाली 24 वर्षीय युवती सुमन निषाद ने मंगलवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शाम लगभग 4 बजे की है, जब सुमन ने तीसरी मंजिल स्थित बाथरूम में जाकर चतुर्वेदी की लाइसेंसी पिस्टल से खुद के दाहिने कनपटी पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद आनन-फानन में उसे जानकीकुंड अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सुमन को जानकीकुंड अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए नयागांव थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। जांच के लिए नीलांशु चतुर्वेदी का बेडरूम सील कर दिया गया है।

सुमन की मां सुबिया, जो खुद भी चतुर्वेदी परिवार में घरेलू कार्य करती हैं, ने बताया कि घटना के समय वे दोनों एक साथ खाना खाकर बैठे हुए थे। अचानक सुमन उठकर बाथरूम गई और कुछ ही पलों बाद गोली चलने की आवाज आई। मां ने बताया कि नीलांशु चतुर्वेदी उनकी बेटी को अपनी बेटी की तरह मानते थे और उसकी शादी की तैयारियों में भी मदद कर रहे थे।

सुमन की मां के मुताबिक 2 महीने बाद था विवाह

जानकारी के अनुसार, सुमन की शादी तय हो चुकी थी और दो महीने बाद विवाह होना था। ऐसे समय में इस तरह का कदम उठाना कई सवाल खड़े कर रहा है। मां ने बताया कि परिवार में कोई तनाव नहीं था और सुमन सामान्य रूप से व्यवहार कर रही थी।

फोन पर बात करने को लेकर मां से होती थी नाराजगी

सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवती मोबाइल फोन पर बातचीत किया करती थी, जिसे लेकर उसकी मां कभी-कभी उसे डांटती थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है, जिसमें आत्महत्या के कारणों की गहराई से पड़ताल की जा रही है।